विनेश फोगाट इस सीट से लड़ेंगी चुनाव, आज ही हुई कांग्रेस में शामिल
नई दिल्ली। कांग्रेस में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट की सीट फाइनल हो गई है। जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट चुनाव लड़ेंगी। हालांकि बजरंग पूनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे। दोनों आज कांग्रेस में शामिल हुए थे। विनेश ने जब से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकत की थी, तभी से कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था। पार्टी में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा कि वह नहीं चाहती हैं कि दूसरे खिलाड़ियों को उन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, जिनसे वह गुजरी हैं। जुलाना सीट से चुनाव लड़ने की वजह भी सामने आ गई है। जुलाना सीट से उनका खास नाता है।
जुलाना सीट के अंतर्गत ही उनके पति सोमवीर का गांव बख्ता खेड़ा आता है। कांग्रेस में शामिल होने के पहले से विनेश के परिवार के सदस्य क्षेत्र का दौरा करके समर्थन जुटाने में लगे हुए थे। जुलाना सीट जाट बहुल मानी जाती है. 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के अमरजीत ढांडा को यहां से जीत हासिल हुई थी। 2009 से 2019 तक इस सीट पर इंडियान नेशनल लोकदल का कब्जा रहा। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद जब पत्रकारों ने विनेश से पूछा कि वो ससुराल या मायके में से किस क्षेत्र का चयन चुनाव लड़ने के लिए करेंगी, तो उनका कहना था कि दोनों ही क्षेत्रों से उनका लगाव है।
यह मेरी नई पारी है , विनेश फोगाट…
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, ‘जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, तब बीजेपी ने हमारा साथ नहीं दिया जबकि बाकी दल हमारे साथ खड़े थे। कांग्रेस ने हमारे दर्द और आंसुओं को समझा। आज मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है।’ पूनिया और फोगाट ने 2023 में बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में प्रमुखता से हिस्सा लिया था।