महाराष्ट्र रद्द हुई 32 एयरपोर्ट के लिए जारी चेतावनी, भारत-पाक तनाव के कारण बंद किए गए थे हवाईअड्डे By Mahfooz Khan Last updated May 12, 2025 3 भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पिछले सप्ताह नागरिक उड़ान परिचालन के लिए बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को नागरिक विमानन प्राधिकारियों ने फिर से खोलने का निर्णय लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इन हवाई अड्डों पर परिचालन फिर से शुरू करने के संबंध में औपचारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के कारण श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर तथा पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ान परिचालन नौ मई से 15 मई तक निलंबित कर दिया गया था। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अन्य विमानन प्राधिकरणों के साथ मिलकर एअरमैन को नोटिस (नोटिस टू एअरमेन – नोटैम्स) जारी किए थे, जिसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान परिचालनों के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई थी। समाचार 3 Share