छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, 2024 में पीएम की पहली पसंद कौन, सर्वे में जानें हर सवाल का जवाब

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ चुनावी माहौल गर्म हो चुका है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान भी बढ़ा दिया है। ऐसे सियासी माहौल में एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है। सर्वे के नतीजों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले की संभावना है। राज्य की जनता ने साथ ही ये भी बताया कि उनकी प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद कौन हैं। ये सर्वे 18 जुलाई से 19 अगस्त तक किया गया है। राज्य में फिलहाल कांग्रेस का राज है। आपको बताते हैं कि इस सर्वे के नतीजे क्या रहे।

छत्तीसगढ़ में अबकी बार किसकी सरकार?

इस ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना है। सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को 46 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सबसे ज्यादा 48-54 सीटें मिलने की संभावना है। बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 35-41 सीटें और अन्य को 13 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 0-3 सीटें मिलती दिख रही हैं।  

ओपिनियन पोल में छत्तीसगढ़ के लोगों से पीएम की पहली पसंद को लेकर भी सवाल किया गया. इसके जवाब में 62 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र  मोदी को अपनी पहली पसंद बताया. वहीं 20 प्रतिशत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, 6 प्रतिशत ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, 3 प्रतिशत ने यूपी के सीएम योगी का नाम लिया. 9 प्रतिशत ने अन्य को चुना। 

पीएम मोदी के कामकाज पर क्या बोली जनता?

इस ओपिनियन पोल में पीएम मोदी के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों में से 64 प्रतिशत ने कहा कि वे पीएम के काम से बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 16 प्रतिशत ने कम संतुष्ट, 15 प्रतिशत ने असंतुष्ट कहा. 5 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया।

मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद कौन?

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद को लेकर भी जनता से सवाल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों में से 49 प्रतिशत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी पहली पसंद बताया. 24 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह को अपनी पसंद करार दिया. जबकि 13 प्रतिशत ने टीएस सिंहदेव और 14 प्रतिशत ने अन्य को अपनी पसंद बताया।

छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज से कितना खुश हैं लोग?

सर्वे में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों से पूछा गया कि राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? इसपर 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे सरकार के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं. 34 प्रतिशत कम संतुष्ट और 23 प्रतिशत लोग सरकार के काम से असंतुष्ट हैं. जबकि एक प्रतिशत ने पता नहीं कहा।

सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामकाज को लेकर भी जनता का मूड जानने की कोशिश की गई. सर्वे में शामिल लोगों में से 46 प्रतिशत ने कहा कि वे सीएम के काम से बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 32 प्रतिशत ने कहा कि वे कम संतुष्ट हैं. वहीं 20 प्रतिशत ने असंतुष्ट और 2 प्रतिशत ने पता नहीं कहा।

राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा क्या?

छत्तीसगढ़ की जनता से राज्य के सबसे बड़े मुद्दे को लेकर भी सवाल पूछा गया. सर्वे में शामिल लोगों में से 30 प्रतिशत ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है. 26 प्रतिशत लोगों ने महंगाई, 10 प्रतिशत ने कमाई, 8 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार और 26 प्रतिशत ने अन्य को बड़ा मुद्दा बताया।

मोदी-राहुल में से किसे चुनेंगे डायरेक्ट पीएम?

छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े ओपिनियन पोल में ये भी सवाल किया गया कि मोदी-राहुल में डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे? इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले नतीजे सामने आए. सर्वे में शामिल लोगों में से 71 प्रतिशत ने पीएम मोदी को चुना और 24 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी का नाम लिया. वहीं 4 प्रतिशत ने कहा कि दोनों नहीं और एक प्रतिशत ने अन्य का नाम लिया।

रमन सिंह को लेकर भी पूछा सवाल?

इस सर्वे में सवाल किया गया कि विपक्ष में रमन सिंह के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? सर्वे में शामिल लोगों में से 31 प्रतिशत ने कहा कि बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 25 प्रतिशत ने कम संतुष्ट, 29 प्रतिशत ने असंतुष्ट और 15 प्रतिशत ने पता नहीं कहा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का ओपिनियन पोल?

इसके अलावा सर्वे में पूछा गया कि भूपेश बघेल के खिलाफ भतीजे विजय बघेल को उतारकर क्या बीजेपी ने सीएम को घर में ही घेर दिया है? सर्वे में शामिल लोगों में से 46 प्रतिशत ने हां में जवाब दिया. जबकि 43 प्रतिशत नहीं कहा. 11 प्रतिशत ने अपने जवाब में पता नहीं कहा. बता दें कि, बीजेपी ने कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पाटन विधानसभा सीट पर उनके भतीजे और सांसद विजय बघेल को टिकट दिया है।

बीजेपी उम्मीदवारों के एलान पर सवाल?

सर्वे में पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के एलान का फैसला सही या गलत? इसपर सर्वे में शामिल लोगों में से 58 प्रतिशत ने इस फैसले को सही बताया. जबकि 28 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के फैसले को गलत करार दिया. 14 प्रतिशत ने पता नहीं कहा।

मध्य प्रदेश को लेकर भी किया सर्वे? 

छत्तीसगढ़ के ओपिनियन पोल के साथ-साथ मध्य प्रदेश का त्वरित सर्वे भी किया गया. इसमें 1964 ने हिस्सा लिया. इसमें सवाल किया गया कि एमपी में 39 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के एलान का फैसला सही या गलत? सर्वे में शामिल लोगों में से 56 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के फैसले को सही बताया. जबकि 28 प्रतिशत ने इसे गलत करार दिया. वहीं 16 प्रतिशत ने पता नहीं कहा।

मध्य प्रदेश के त्वरित सर्वे में ये भी सवाल किया गया कि क्या एमपी में 39 सीटों पर अभी ही उम्मीदवारों का एलान कर क्या बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बना ली है? सर्वे में शामिल लोगों में से 45 प्रतिशत मानना है कि बीजेपी शुरुआती बढ़त बना ली है. जबकि 47 प्रतिशत ने कहा कि ऐसा नहीं है. वहीं 8 प्रतिशत ने पता नहीं में जवाब दिया।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     चलती कार बन गई आग का गोला, किसी तरह बची दो महिलाआों की जान     |     पति के जेल जाते ही महिला ने लिव इन में रहने के लिए दो बच्चों का घोंटा गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     रेलवे प्लेटफॉर्म पर घूम रहे तीन युवक से TTE ने मांगा टिकट, युवकों ने टीटीई की कर दी पिटाई     |     बाइक सवार बदमाशों ने कार को मारी टक्कर; आपत्ति जताई तो शहर में कई जगहों पर की पिटाई, शीशे भी फोड़े     |     दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह की दो-टूक, कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त     |     खड़े ट्रक में जा घुसी हाई स्पीड कार, टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 की हुई मौत     |     शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूम समेत 16 लोग हुए घायल     |     शराब के लिए पैसे ना देने पर पति ने पत्नी की चाकू से मारकर की हत्या, बेटे को भी किया घायल, फिर आरोपी ने की खुदकुशी करने की कोशिश     |     मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए बैठक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होंगे उम्मीदवार     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000