पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
हरियाणा के भिवानी जिले से सासनीख़ेज खबर सामने आई हैं। जहां एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार यूट्यूबर सुरेश और इंस्टाग्राम पर सक्रिय रवीना ने मिलकर पति प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी। दरअसल प्रवीण ने अपनी पत्नी को प्रेमी सुरेश के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इससे नाराज होकर दोनों ने उसी दिन दोपहर में प्रवीण की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव ठिकाने लगाने के लिए रात का इंतज़ार किया।
रवीना और सुरेश की जान-पहचान इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी। दोनों मिलकर वीडियो बनाते थे और धीरे-धीरे रिश्ते नजदीकी में बदल गए। पति प्रवीण को इसकी भनक लग चुकी थी। 25 मार्च को रवीना घर लौटी और दिन में ही पति से कहासुनी हुई। उसी झगड़े के बाद बेड पर ही प्रवीण की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दिनभर रवीना सामान्य बनी रही। देर रात जब सब सो गए, तो सुरेश और रवीना ने शव को बाइक के बीच में रखकर दिनोद रोड की ड्रेन में फेंक दिया। यह सारी घटना पास की सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिससे सारा राज खुल गया।
वर्षीय प्रवीण और 32 वर्षीय रवीना का एक छह साल का बेटा मुकुल है। अब पिता की हत्या और मां के जेल चले जाने के बाद वह अपने दादा और चाचा के पास रह रहा है। उसकी आंखों में अब भी उस रात की चीख-पुकार दर्ज है। रवीना के इंस्टाग्राम पर 34 हजार से अधिक फॉलोअर्स थे। उसने 659 से अधिक पोस्ट डाले थे, जिनमें ज्यादातर शॉर्ट वीडियो और डांस क्लिप थीं। परिवार के मना करने के बावजूद वह सोशल मीडिया की दुनिया में मशगूल रहती थी। पति से इसको लेकर कई बार झगड़े भी हो चुके थे।