8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, जिस स्कूल में पढ़ती थी वहीं बोरी में मिला शव

चंदौली। चंदौली में बुधवार सुबह 8 साल की बच्ची का शव एक स्कूल परिसर के अंदर मिला। बहादुरपुर कंपोजिट विद्यालय के चाहरदीवारी के अंदर प्लास्टिक के बोरे में बालिका का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। बालिका की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद गांव निवासी के रूप में हुई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच-पड़ताल में जुट गई है। 

परिजनों के अनुसार, बच्ची मंगलवार शाम छह बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित दुकान पर मच्छर वाली अगरबत्ती लेने के लिए गई थी। जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो स्वजन ने उसे हर जगह ढूंढा। दिव्यांग पिता ने पहले 112 नंबर पर कॉल किया, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस चौकी पर जाकर घटना की जानकारी दी। 

मंगलवार रात से ही लापता थी बच्ची…

बुधवार सुबह बहादुरपुर कंपोजिट विद्यालय के पास पतंग लूटने गए बच्चों ने दीवार पर चढ़कर देखा तो शोर मचाते हुए अपने घर की ओर भागे। शोरगुल सुनकर आस पास लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के अंदर की गली में एक प्लास्टिक के बोरे में बालिका का शव पड़ा है। शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

परिजनों ने दोषियों को सजा दिलाने की मांग की…

घटना वाराणसी व चंदौली जनपद की सीमा पर होने के कारण सूचना के बाद रामनगर व पीडीडीयू नगर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। बच्ची के परिवार वालों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं, घटना के बाद बहादुरपुर में भीड़ व तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है। वहीं, बच्ची के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। 15 दिनों पूर्व बच्ची के दादा का इंतकाल हो गया था।

डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने की जांच…

जहां एक ओर फोरेंसिक टीम ने नमूने इकट्ठा किया, वहीं डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया, जो घटनास्थल से कुछ दूरी पर गिरे खून के धब्बे को सूंघने के बाद लगभग 500 मीटर दूर गंगा नदी के किनारे पहुंचा और रुक गया। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

मौके पर एडिशनल एसपी विनय कुमार भी पहुंचे। क्षेत्रीय लोग और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रशासन पर दबाव है कि वह जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर इस हृदय विदारक घटना का खुलासा करे।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     IPL सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 1.62 लाख कैश जब्त के साथ 9 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     दिल्ली हिंसा पर कपिल मिश्रा पर FIR करने का आदेश, सौरभ भारद्वाज ने मांगा मंत्री का इस्तीफा     |     आधी रात को दिल्ली की सड़कों पर उतरीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कहा- मानसून से पहले बाहरी रिंग रोड होगी गड्ढा मुक्त     |     फटा कुर्ता पहनकर गाजियाबाद से लखनऊ पहुंचे BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर, बोले – योगी सरकार में सक्रिय हैं असुरी शक्तियां     |     आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आमने-सामने से टकराईं दो कारें, SBI के बैंक मैनेजर की मौत     |     सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के बुलडोजर एक्शन को बताया असंवैधानिक, 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का दिया आदेश     |     एयरफोर्स के कमांडर वर्क्स इंजीनियर की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात शूटर ढाई लाख का इनामी अनुज कन्नौजिया पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर     |     लखनऊ में इफ्तार पार्टी में शामिल हुए अखिलेश यादव, कहा- नफरत फैलाती है BJP, भगवा पहनने से     |     तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार; पति के पहुंचने पर दोनों ने खाया जहर, हालत गंभीर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000