राजगुरु मार्केट में रेडिमेड गारमेंट के व्यापारी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, पत्र डालकर दी धमकी
हिसार राजगुरू मार्केट में राम चाट भंडार के सामने बिट्टू सरदाना रेडिमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं। शनिवार की सुबह जब कर्मचारी दुकान पर पहुंचे तो शटर में एक लेटर मिला। इस लिफाफे को दुकान के कर्मियों ने मालिक को सौंपा। लेटर को खोला गया तो उसमें 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। हिसार राजगुरु मार्केट में दुकानदार को लेटर भेज कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। सुबह करीब 9 बजे पत्र डाला गया है। राजगुरु मार्केट के व्यापारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही राजगुरु मार्केट के व्यापारियों ने बाजार में स्थायी रुप से एक पीसीआर तैनात करने की मांग की है। व्यापारियों ने एलान किया कि आरोपी 5 दिन में नहीं पकड़े गए तो कड़ा फैसला लेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार…
राजगुरू मार्केट में राम चाट भंडार के सामने बिट्टू सरदाना रेडिमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं। शनिवार की सुबह जब कर्मचारी दुकान पर पहुंचे तो शटर में एक लेटर मिला। इस लिफाफे को दुकान के कर्मियों ने मालिक को सौंपा। लेटर को खोला गया तो उसमें 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पत्र में लिखा था कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसे व उसके दोनों बेटों को जान से मार देंगे।
बिट्टू ने राजगुरु मार्केट व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छाबनीन शुरु की। एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि लेटर की जांच की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं। दुकान के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।