बदायूं में कट्टरपंथी हेयर ड्रेसर साजिद ने दो हिन्दू बच्चों को गला काटकर मार डाला, पुलिस ने दरिन्दे को मुठभेड़ में किया ढेर
बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में कट्टरपंथी साजिद ने पड़ोस में रहने वाले दो हिन्दू बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी। मारे गए बच्चों का तीसरा भाई भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। खून-खराबा करने के बाद मौके से भाग रहे हत्यारे साजिद के पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर होने की खबर है। उसके साथ काम करने वाले जावेद से हिरासत में पूछताछ जारी है। घटना से इलाके में आक्रोश भड़क उठा है। गुस्साए लोगों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। कई थानों के फोर्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर हैं। पुलिस के मुताबिक, दो हिन्दू भाइयों की हत्या की लोमहर्षक घटना बदायूं के मोहल्ला नई बस्ती में सामने आई है। मारे गए बच्चे आयुष व अहान हैं।
बच्चों की मां के मुताविक हत्यारे साजिद के साथ उसका भाई जावेद भी हत्या में शामिल था
पुलिस के अनुसार, पड़ोस में हेयर ड्रेसर का काम करने वाले साजिद ने घर में घुसकर धारदार हथियार से दोनों बच्चों के गर्दन काट दी और सीने और पेट पर ताबड़तोड़ प्रहार उनकी जान ले ली। चीख-पुकार सुनकर बच्चों का तीसरा भाई पीयूष छत पर आया तो हत्यारे साजिद ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। नई बस्ती में रहने वाले ठेकेदार विनोद सिंह लखीमपुर खीरी में पानी की टंकी के निर्माण के सिलिसले में वहां गए थे। पड़ोस में सैलून की दुकान करने वाला साजिद अचानक उनके घर में आ पहुंचा। ठेकेदार विनोद की होमगार्ड ड्यूटी करने वालीं मां मुन्नी देवी ने पुलिस को बताया कि जावेद व साजिद से उनका परिचय था।
पहले घर जाकर मांगी चाय, फिर मासूमों को उतारा मौत के घाट
घर में आकर साजिद ने पहले चाय पीने की इच्छा जताई। इसके बाद वह दबे पांव छत पर चढ़ गया और वहां खेलते मिले विनोद के बेटे आयुष (12), अहान (8) की गर्दन काटकर हत्या कर दी। बच्चों का तीसरा भाई पीयूष छत पर पहुंचा तो उसको भी उस्तरा मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद साजिद छत से नीचे आया और चीख-चीखकर कहने लगा कि उसने दो बच्चों को मार डाला है। भीड़ जुटी तो वह मौके से भाग निकला। हिन्दू बच्चों की हत्या से इलाके में लोग आक्रोशित हो गए और पथराव-आगजनी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने घंटों पुलिस को बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। सूचना पर कई थानों के फोर्स के साथ डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंच गए। हालात तनावपूर्ण देख पीएसी व पैरामिलेट्री फोर्स भी बुला ली गई। पुलिस ने ने किसी तरह भीड़ को खदेड़कर हालात काबू में किए।
मासूम बच्चों को मौत के घाट उतारने वाले दरिन्दे का पुलिस ने किया एनकाउंटर
दोहरे हत्याकांड के बाद मौके से भागे कातिल साजिद की देर रात घेराबंदी की और साजिद द्वारा पुलिस पर हमला करने पर जवाबी कार्यवाही के दौरान पुलिस मुठभेड़ में दरिन्दे साजिद को मार गिराया। मारे गए साजिद के साथ काम करने वाले जावेद से भी पूछताछ जारी है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डेरा जमाए हैं। जानकारी मिलते ही आईजी रेंज बरेली डा. राकेश सिंह भी बदायूं पहुंच गए और पुलिस को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अफसरों ने मीडिया को बताया है कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
घटना से गुस्साए लोगों ने की आगजनी-तोड़फोड़, इलाके में भारी फोर्स तैनात
पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि साजिद कट्टरपंथी स्वभाव का था। पड़ाेस में रहने वाले ठेकेदार विनोद कुमार के परिवार से उनका पहले कभी विवाद होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने कहा है कि अभी तक की जांच के मुताबिक एक ही आरोपी साजिद था जिसको एनकाउंटर में मार गिराया गया है। हालांकि, बच्चों की मां का कहना है कि आरोपी साजिद के साथ उसका भाई जावेद भी मृतकों के घर आया था। बदायूं में हुए इस जघन्य हत्याकांड के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। एडीजी बरेली, आईजी राकेश सिंह मौके पर हैं और शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर पहले से फोर्स थी, कुछ लोगों ने विरोध किया, पर उन्हें समझाया गया और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।