Lok Sabha Chunav-2024: पहले चरण के लिए आठ नामांकन पत्र पर अब तक विभिन्न राजनीतिक आश्रमों के 46 प्रतिभागियों ने नामांकन किया है, अपना नामांकन पत्र
लोकसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण की आठ सीट के लिए मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के 42 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पहले चरण के लिए अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों के 46 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को कुल 42 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 22 मार्च को चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
आठ संसदीय क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सुरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। देश में चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए प्रथम चरण के मतदान हेतु नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी कर ली। आइए बताते हैं कि पश्चिमी यूपी की सीटों पर कब-कब मतदान होगा ? चुनाव आयोग ने एलान किया है कि इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। बताया गया कि चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, देश में सात चरण में मतदान होगा। वहीं, पश्चिमी यूपी के जिलों में पहले व दूसरे चरणों में मतदान होगा।
यूपी में पहले चरण में इन सीटों पर चुनाव
सहारनपुर
कैराना
मुजफ्फरनगर
बिजनौर
नगीना
मुरादाबाद
रामपुर
पिलीभीत