बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की हत्या; लड़की के घर टूट पड़े आरोपी चलाईं गोलियां 4 लोग घायल
मुरैना में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी और उसके परिवार के लोग लड़की के घर लाठी-डंटे लेकर टूट पड़े। पहले लाठियां चलीं, फिर फायरिंग हुई। हमले में 4 लोग घायल हुए हैं। 3 घायलों को पहले मुरैना जिला अस्पताल लाया गया। देर रात ग्वालियर रेफर कर दिया गया। घटना चिन्नौनी थाने के तिंदोखर गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।