अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार अपराधउत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़ में शिक्षक को गोली मारने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अवैध पिस्टल और 5 देशी बम किया बरामद By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated May 14, 2024 1,132 प्रतापगढ़ में कटका बाजार के पास शिक्षक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने अभियुक्तों के पास से अवैध पिस्टल और देशी बम बरामदा किया है। कटका मानापुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक को विद्यालय जाते वक्त कल अज्ञात बाइक सवार बदमशों ने तीन गोली मारी थी। प्रयागराज में शिक्षक का इलाज चल रहा है। शिक्षक की पत्नी कोल बजर डीह गांव की प्रधान है। पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल एसपी ने तीन टीमें गठित की है वहीं पुलिस ने आज दो आरोपी को किया है गिरफ्तार पुलिस ने अभियुक्त अरुण त्रिपाठी और प्रवीण पाल के पास से 5 देशी बम बरामद किए हैं । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा दिया है। samachar 1,132 Share