साल-2019 में पीएम मोदी प्रतापगढ़ में बोले थे कि कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे, देखना होगा कि 16 मई को क्या बोलते हैं 

साल-2019 के लोकसभा चुनाव में 4 मई को GIC ग्राउंड में पीएम मोदी आये थे। इस बार 16 मई को आ रहे हैं। दोनों बार भाजपा से उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता हैं। पिछली बार लंच पैकेट की सप्लाई जिस कथित भाजपा नेता ने की थी, उसमें दुर्गंध आ गई थी। लोग बोतल के पानी से ही अपनी प्यास और भूख दोनों मिटाने के लिए मजबूर हुए थे। कथित भाजपा नेता होटल ब्यवसाई भी है। कल वह अचानक GIC ग्राउंड में अपने नौकर के साथ दिखा तो लोगों को 4मई, 2019 की पीएम मोदी की जनसभा वाली पुरानी याद ताजा हो गई।

प्रतापगढ़ में साल-2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी पहली बार प्रतापगढ़ की धरती पर रखे थे, कदम

चुनाव परिणाम में प्रतापगढ़ सांसद पद पर भाजपा उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता प्रचंड बहुमत पाकर निर्वाचित हुए। जीत की खुशी में माँ शीतला के भक्त संगम लाल गुप्ता कड़ा धाम दर्शन करने गए थे। वापसी के दौरान भाजपा के कथित नेता ने पीएम की जनसभा में खर्च हुए धन का बिल बनाकर सांसद के आवास पर भेज दिया। साथ ही बिल की प्रति सांसद के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया। जनसभा का हिसाब का बिल देखते ही सांसद संगम लाल गुप्ता का पारा सांतवे आसमान पर पहुँच गया। सबसे पहले गुस्से के कोपभाजन का शिकार साथ में रहे स्क्रिप्ट राइटर हुए। चूँकि कथित भाजपा नेता और होटल ब्यवसाई के पैरोकार स्क्रिप्ट राइटर ही थे।

कथित भाजपा नेता व होटल ब्यवसाई के कृत्य से सांसद संगम लाल गुप्ता हुए थे, नाराज 

सांसद संगम लाल गुप्ता जब विधानसभा चुनाव- 2017 में भाजपा और अपना दल एस के उम्मीदवार बने तो उनका होटल कम्फर्ट इन् निर्माणाधीन था। चुनाव लड़ने की वजह से निर्माण कार्य बन्द हो गया। विधायक बनने के बाद फिर से कार्य शुरू तो बीच में ही सांसद का टिकट विधायक संगम लाल गुप्ता को मिला। चूँकि उस समय विधायक संगम लाल गुप्ता की मजबूरी थी कि भाजपा नेताओं और संघ के पदाधिकारियों की सेवा के लिए एक होटल चाहिए थे। भाजपा के तत्कालीन जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र भाजपा के कथित नेता के होटल में ही रुकते थे और उसका सारा खर्च विधायक संगम लाल गुप्ता उठाते थे। सो उसी होटल में सबकी खातिरदारी होने लगी।

पीएम मोदी की पहली जनसभा में घटिया लंच पैकेट, नाश्ता व पानी की सप्लाई करके भाजपा उम्मीदवार की कराई थी, जग हंसाई

लोकसभा चुनाव-2019 में अपना दल एस के विधायक रहते संगम लाल गुप्ता को अपना दल से गठबंधन के खत्म करके भाजपा से टिकट मिला जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि थी। प्रतापगढ़ के GIC मैदान में 4 मई, 2019 को पीएम् मोदी की जनसभा का समय मिला तो भाजपा के कथित नेता और होटल ब्यवसाई से जनसभा में खाने-पीने के सामान की सप्लाई ली गई और गर्मी में जो खाने का पैकेट सप्लाई हुआ, उसमें दुर्गन्ध आ गई थी, जिससे संगम लाल गुप्ता की बड़ी जग हंसाई हुई थी। संगम लाल गुप्ता इस बात से नाराज भी हुए थे।

दूसरे मद के धन को पीएम की जनसभा सहित होटल के हिसाब का बिल बनाकर दिखाई थी, अपनी औकात 

चालाक किस्म का कथित भाजपा नेता व होटल ब्यवसाई डर गया कि कहीं उसके हिसाब में कटौती न कर ली जाये। इसलिए सांसद संगम लाल गुप्ता का धन जो होटल ब्यवसाई के पास पहले से पड़ा थे, उसी में हिसाब लेस करके सभी खर्च का हिसाब बनाया और बिल सांसद के कार्यालय भेज दिया। साथ ही एक प्रति उन्हें मैसेज कर दिया था। जबकि सांसद संगम लाल गुप्ता का लगभग 4 लाख रूपये होटल कम्फर्ट इन् में एसी और फर्नीचर लगाने के लिए भाजपा के कथित नेता को दिया गया था और वह पीएम मोदी की जनसभा के हिसाब में कट कटा गया।

लोकसभा चुनाव-2024 में आयोजित पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर दिखा लंच पैकेट, नाश्ता व पानी का पुराना सप्लायर 

सांसद इस बात से बहुत असहज हुए थे और कथित भाजपा नेता की जमकर क्लास ली थी। इस चुनाव में अभी तक वह कथित भाजपा नेता लापता था और अचानक कल उसकी तस्वीर GIC मैदान में दिखी तो साल-2019 की जनसभा की यादें ताजा हो गई। देखना यह होगा कि कहीं इस बार भी पीएम मोदी की जनसभा में लंच पैकेट/नाश्ता व पानी की सप्लाई की जिम्मेदारी उस कथित भाजपा नेता/होटल ब्यवसाई के हाथ में न चली जाये। जबकि इस बार तो सांसद संगम लाल गुप्ता का अपना होटल कम्फर्ट इन् चालू हो गया है। देखना है कि दूध का जला मट्ठा सांसद संगम लाल गुप्ता किस अंदाज में पीते हैं…

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     महिला से फुटपाथ पर दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     एक लाख रुपए की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का सहायक लेखाकार को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार     |     एफआर लगाने की एवज में 1 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते सीओ का रीडर व दलाल को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार     |     प्रयागराज में दबंगई, बुलडोजर से ढहा दिया घर, लदवा ले गए सामान, 30 के खिलाफ FIR      |     भीषण सड़क हादसा; 17 लोगों की मौत 18 से अधिक लोग गंभीर रूप से हुए घायल, लाशों का ढेर देख रो पड़ा पूरा गांव     |     पूजा खेडकर पर गिरी बड़ी गाज केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से किया बर्खास्त     |     लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, 4 लोगों की हुई मौत, NDRF की टीम का रेस्क्यू तेज     |     AIMIM पार्टी के नेता की बेरहमी से की गई हत्या     |     लखनऊ में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, दोस्त की वर्दी चुराई, बाजार से स्टार खरीदा, नई कार खरीदने पहुंचा, जूतों से खुला राज, अब हो रही पूछताछ     |     हाथरस भीषण सड़क हादसा:टक्कर से 60 मीटर दूर जाकर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का उजड़ गया संसार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000