अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने पत्नी और दो बच्चे की हत्या कर खुद रेलवे ट्रैक पर जाकर की आत्महत्या
सतना। शहर के बीचों बीच नजीराबाद में एक मकान में 3 लोगों के शव मिले हैं। जिसमें एक महिला और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। वहीं महिला के पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। लोगों का कहना था कि व्यक्ति ने महिला सहित दोनों बच्चों की निर्गम हत्या करने के बाद उसने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुट गई है। पुलिस को प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला की महिला का किसी के साथ अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी पति को लग गई थी। पति ने आहत होकर महिला की हत्या कर दी। साथी बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
महिला और दो बच्चों के शरीर पर हमले के निशाना…
फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम सबूत जुटाने मे जुटी…
पति का शव रेलवे ट्रैक पर और मकान के अंदर पत्नी और दोनों मासूम बच्चे का शव मिलने से हत्या की गुत्थी उलझ गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार मजदूरी का काम करता था। मृतक परिवार तिघरा ग्राम का रहने वाला बताए जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित पूरा दलबल पहुंच गया। मामला संदिग्ध होने पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है और मृतकों के परिजन से पूछताछ कर रही है।
कमरे में महिला और दो बच्चों के खून से लथपथ शव दिखे…
जिस घर में महिला और मासूम बच्चों का शव मिला है वह घर चंदा प्रजापति नामक महिला का है। राकेश चौधरी मंगलवार की सुबह उनके घर में रहने आया था और आज उसी कमरे के अंदर पत्नी सहित दोनों बच्चों का शव घर के अंदर मिला। जब घटना की जानकारी लगी तो चंदा प्रजापति सुबह उठकर अपने घर में बंधी गाय को बाहर निकाला तब राकेश चौधरी का कमरा बंद था, लेकिन जब 2 घंटे बाद फिर वापस आकर देखा तो उसका कमरा बंद था।
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस…
मकान मालिक चंदा ने जब देर तक राकेश का गेट बंद देखा तो उसे शंका हुई, तब उसने राकेश के कमरे के दरवाजा खटखटाया तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है और दरवाजे के गेट पर ही खून से लथपथ महिला का शव पड़ा हुआ था। जिसे देख मकान मालकिन के होश उड़ गए और उसने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।