पुलिस मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाशों की (फाइल फोटो) अपराधउत्तरप्रदेशसुल्तानपुर सुल्तानपुर सर्राफा व्यवसाई से सरेआम लूट प्रकरण मे पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड़ मे स्वाट टीम के सिपाही को भी लगी गोली, जिला अस्पताल मे चल रहा इलाज By Pratibha Rajdar Last updated Sep 3, 2024 1,988 मुठभेड़ में घायल स्वाट टीम के सिपाही की (फाइल फोटो) सुल्तानपुर- सर्राफा व्यवसाई से सरेआम लूट प्रकरण मे पुलिस की बड़ी कार्यवाही। डकैतों से मुठभेड़,तीन बदमाशों को लगी गोली। नगर कोतवाली के इमलिया में हुई मुठभेड़। नगर कोतवाल अरुण द्विवेदी ने की पुष्टि। बीती रात बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़। पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन घायल। अमेठी जिले के रहने वाले हैं तीनों बदमाश। वहीं एसओजी का सिपाही शैलेश राजभर भी बदमाशों की गोली लगने से हुआ घायल। तीनों बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती। घायल बदमाशों के पास से थोड़े बहुत जेवरात, नगदी और असलहे मिलने की भी है सूचना। पुलिस के अनुसार संभवता कुछ दिनों पूर्व सर्राफा व्यवसाई के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती में शामिल थे सभी बदमाश। पुलिस मामले की पड़ताल करने की कह रही बात। नगर कोतवाली के गोड़वा चौकी के पास हुई मुठभेड़। 1,988 Share