दरोगा दीलीप वर्मा के हाथ का इलाज होता हुआ उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़; दरोगा से भिड़ा युवक, जमीन पर गिरते ही दरोगा का टूटा हाथ By Mahfooz Khan Last updated Nov 15, 2024 559 प्रतापगढ़। फतनपुर के रामापुर बाजार में साइकिल से पहुंचा युवक वहां पहले से मौजूद 31 वर्षीय दरोगा दिलीप वर्मा से भिड़ गया। धक्का देकर दरोगा को गिरा दिया। इससे उनका हाथ टूट गया। फतनपुर थाने के एसआई दिलीप वर्मा शुक्रवार शाम करीब पांच बजे बाजार में मौजूद थे। तभी बाजार के करीब स्थित गांव का एक युवक साइकिल से पहुंचा। वह दरोगा को अपने पास बुलाने लगा। बोला आओ उन्हें एसपी बना देगा। दरोगा विरोध करने लगे तो वह दौड़कर उनसे भिड़ गया। इस दौरान दरोगा जमीन पर गिर गए और उनका एक हाथ टूट गया। बाजार के लोग युवक को पकड़कर उसकी पिटाई करने लगे। सूचना पर थाने के पुलिसकर्मी पहुंचे और हमलावर को हिरासत में ले लिया। घायल दरोगा को सीएचसी गौरा ले गए। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अपराध 559 Share