बिहार में नए साल के जश्न के लिए यूपी से शराब माफिया ट्रकों में मांगा रहे हैं शराब, तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर।बिहार में नए साल के जश्न के लिए शराब माफिया उत्तर प्रदेश से शराब मंगा रहे थे।ये शराब बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंचाई जानी थी,लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने जब्त कर लिया और तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।जब्त की गई शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
उत्पाद टीम की कार्रवाई में शराब से भरी एक ट्रक और एक वैगन आर को भी जब्त किया गया है।ट्रक और वैगन आर के ड्राइवर और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।उत्पाद टीम ने बताया कि ट्रक से शराब यूपी के रास्ते लाई जा रही थी। उत्पाद टीम से बचने के लिए शराब माफिया हाइवे को छोड़ गांव के रास्तों का इस्तेमाल कर रहे थे।उत्पाद विभाग की टीम शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है और उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है।
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि सोमवार की सुबह देवरिया थाना क्षेत्र के देवीस्थान चेकपोस्ट पर शराब से भरा ट्रक जब्त किया गया। ट्रक को स्कॉर्ट कर रहे वैगन आर के साथ मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़े गए ट्रक चालक का नाम संदीप कुमार है,ये उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला है।
विजय शेखर दुबे ने बताया कि वैगन आर से वैशाली के रंजीत और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है।ट्रक से 109 कार्टून शराब बरामद की गयी है।जब्त शराब यूपी से लायी जा रही थी और इसे मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में सप्लाई किया जाना था।