लिवइन में रह रहे शादीशुदा मर्द पर बनाया शादी का दबाव तो कर दी हत्या, 8 महीने बाद फ्रिज में मिली युवती की लाश
मध्य प्रदेश के देवास शहर में एक विवाहित व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन-पार्टनर को मारकर उसके शव को फ्रिज में रख दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार उसकी पार्टनर उसपर शादी का प्रेशर बना रही थी, जिससे झल्लाए व्यक्ति ने अपनी लिव इन पार्टनर की जान ले ली। 10 महीने बाद डेड बॉडी फ्रिज से मिली। साड़ी पहनी महिला का सड़ा-गला शव, उसके गले में फंदा और आभूषणों से बंधा हुआ, शुक्रवार को पुलिस को एक घर में फ्रिज के अंदर मिला। आरोपी का नाम संजय पाटीदार बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पिछले साल जून में पिंकी प्रजापति की हत्या की थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला पिछले पांच साल से उज्जैन निवासी पाटीदार के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। बताया गया कि महिला पाटीदार से शादी करने के लिए कह रही थी, इसी वजह से उसने अपने दोस्त की मदद से उसकी हत्या कर दी।
हत्या करके फ्रिज में रखा शव…
आरोपी संजय पाटीदार, जो उज्जैन का निवासी है, पिछले पांच वर्षों से पिंकी प्रजापति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब पिंकी ने संजय पर शादी का दबाव बनाया, तो उसने अपने एक दोस्त की मदद से उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना जून 2024 की है। पिंकी का शव शुक्रवार को पुलिस ने एक फ्रिज में पाया। शव साड़ी में लिपटा हुआ था, गर्दन पर फंदा बंधा था, और उसने गहने पहने हुए थे। आरोपी ने इस घर को 2023 में किराए पर लिया था, लेकिन हत्या के बाद इसे खाली कर दिया था।
गंध ने खोला राज…
शव के लंबे समय तक फ्रिज में रखे रहने के कारण जब पड़ोसियों को दुर्गंध आने लगी, तो मकान मालिक को सूचित किया गया। मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने जब घर के बंद हिस्से को खोला, तो फ्रिज में शव मिला। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के अनुसार, “पड़ोसियों ने दुर्गंध की शिकायत की थी। मकान मालिक ने जब घर का वह हिस्सा खोला, तो फ्रिज के अंदर महिला का शव मिला। फ्रिज की सभी शेल्फ हटा दी गई थीं।”
आरोपी ने कैसे छिपाई सच्चाई…
संजय पाटीदार ने घर खाली करने के बाद भी मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम में अपनी चीजें रखी हुई थीं। उसने मकान मालिक को कहा था कि वह बाद में इन्हें ले जाएगा। इस दौरान, उसने कमरे का बिजली कनेक्शन भी बंद करवा दिया। हाल ही में, जब नए किराएदार ने मकान मालिक से वह हिस्सा खोलने को कहा, तो मकान मालिक ने कमरा खोलकर दिखाया और फिर उसे बंद कर दिया। बुधवार को बिजली सप्लाई बंद होने के बाद फ्रिज ने काम करना बंद कर दिया, जिससे गंध फैलने लगी और मामला सामने आया।
आरोपी की तलाश जारी…
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है। प्राथमिक जांच में यह साफ हो चुका है कि हत्या शादी के दबाव के चलते की गई थी। संजय पाटीदार पर हत्या और सबूत छुपाने का मामला दर्ज किया गया है।