प्रेम-प्रसंग में देवर ने गला रेत कर भाभी को मार डाला, हत्या कर आरोपी फरार
बिहार में देवर ने भाभी की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। यह घटना गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र के नंदई गांव की है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान सविता देवी (29) के रूप में हुई है।
तेजधार हथियार से भाभी की हत्या की
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि नंदई गांव निवासी मिथलेश पासवान के पुत्र अनुज कुमार ने मंगलवार को तेजधार हथियार से सविता देवी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी देवर फरार हो गया। आरोपी अनुज कुमार मृतका का ममेरा देवर है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही भदवर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।
घर में अकेली थी मृतका
मध्य विद्यालय नंदई में रसोइया मृतका की सास बिगवा देवी ने घटना के संबंध में बताया कि घटना के समय मृतका घर में अकेली थी। जब वह विद्यालय से घर आई तो अनुज कुमार उसकी पुतोह की गर्दन को चाकू से रेत रहा था। उसे देखते ही वह बेहोश गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अनुज कुमार वहां से भाग निकला। उसके बाद सास रोने चिल्लाने लगी। उसके चीखने-चिल्लाने पर गांव के लोग घटनास्थल पर जुट गए, लेकिन तब तक सविता की मौत हो चुकी थी।
रिश्तेदार होने के कारण आरोपी अक्सर आता था घर
घटना का क्या कारण है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिवार और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतका के साथ घर पर रहने वाली ननद की पुत्री अंशु कुमारी ने बताया कि वह अपनी मामी सविता देवी के साथ प्याज कोड़कर घटना से थोड़ी देर पहले घर लोटी थी। उसी समय घर में अनुज कुमार आया और उसके कहने पर फावड़ा लेकर खेत पर चली गई। इसी बीच उसने हत्या कर दी। आगे उसने बताया कि रिश्तेदार होने के कारण आरोपी अनुज कुमार हमेशा घर आता था। हालांकि गांव के लोग दबी जुबान से अवैध संबंध की वजह से हत्या होने की बात बता रहे हैं।