अमेठी पुलिस की गुंडागर्दी,घर में घुसकर महिलाओं से की गाली गलौज, धक्का मुक्की, इंस्पेक्टर भूल गया इंसानियत
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां पर जमीनी विवाद की शिकायत के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। खाकी के नशे में इंसानियत ही भूल गए और घर में घुसकर महिलाओं को मां बहन की गाली देने लगे। इतना ही नहीं पुलिस टीम ने महिलाओं के साथ धक्का मुक्की भी,इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पुलिस ने दिखाया खाकी का रौब
पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के पूरे दीक्षित गांव का है।यहां पर दो पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था।एक पक्ष इसी जमीन पर पुलिस की सह पर निर्माण कार्य करा रहा था। वहीं दूसरा पक्ष इस निर्माण कार्य का विरोध कर कर रहा था। इस मामले की शिकायत पर जायस इंस्पेक्टर रवि सिंह मंगलवार रात पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खाकी का रौब दिखाते हुए महिलाओं को गाली देने लगे।साथ ही पुलिस टीम ने भी महिलाओं के साथ जमकर अभद्रता की।
पुलिस पर महिलाओं ने लगाया आरोप
पीड़ित महिला नीलम और कुसुम देवी ने बताया कि जमीनी विवाद था,जिसको लेकर पुलिस हमारे घर पर आई थी,हम लोगों के साथ गाली गलौज की,हमारे घर में घुसकर लोगों से अभद्रता की,हमारे छोटे-छोटे बच्चों को भी मारा,हमारे पड़ोसी ने पुलिस को पैसा देकर बुलाया और हम लोगों को मरवाया। हमारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित महिलाओं ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि इन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि, दूसरी महिलाओं के साथ इस तरह की घटना ना हो सके।
जाने क्या बोले जिम्मेदार
इस मामले में होनहार तिलोई क्षेत्राधिकारी अजय सिंह का कहना है कि अभी तक वीडियो हमारे पास नहीं आया है।अगर ऐसा कुछ है तो इसकी जांच की जाएगी।साथ ही इस बात की भी जांच की जाएगी कि कहीं वीडियो में एआई का प्रयोग तो नहीं किया गया है,जांच की जा रही है।जांच के बाद जो सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बहुत चिंता की बात है कि अमेठी की एसपी महिला हैं।इसके बावजूद जायस पुलिस घर में घुसकर महिलाओं से गाली गलौज की,धक्का मुक्की की।रही बात सीओ तिलोई की तो ये तीन से अधिक समय से अंगद की तरह तिलोई में जमें हैं।क्या इनके लिए तिलोई सर्किल खास है।