आरोपी पुलिसे की गिरफ्त में उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़सहारनपुर सहारनपुर में झाड़ फूक कराने आई नाबालिग किशोरी के साथ हुआ गेंगरेप , आरोपी गिरफ्तार By Pratibha Rajdar Last updated May 21, 2025 4 यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद मे प्रतापगढ़ की रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ गैगरेप किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। लड़की की FIR पर पुलिस ने बिट्टू पुत्र नकली सिंह निवासी शामली व शिवा सैनी पुत्र राजकुमार को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। प्रतापगढ़ निवासी 16 वर्षीय किशोरी ट्रेन से झाड़-फूंक कराने के लिए आ रही थी। वह ट्रेन से गाजियाबाद पहुंची, जहां से उसे दूसरी ट्रेन पकड़कर देवबंद आना था। इस दौरान उसे एक युवक मिला, जो उसे बहला फुसलाकर अपने साथ देवबंद ले आया। पुलिस के मुताबिक उसने यहां झाड़-फूंक कराया और बाद में किशोरी को अपने साथ एक दोस्त के यहां ले गया। आरोप है कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। समाचार 4 Share