10 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल समेत दो गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
बदायूं में लेखपाल ने जमीन की ठीयाबंदी करने के नाम पर किसान से रिश्वत मांगी। किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की। इस पर एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल और उसके निजी व्यक्ति को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बदायूं में एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को लेखपाल व उसके सहयोगी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम दोनों को बिनावर थाने ले गई, जहां दोनों से पूछताछ करने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है।
बुधवार को दोनों को जेल भेजा जाएगा। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास निवासी लेखपाल संजीव कुमार सदर तहसील क्षेत्र के लोडा बहेडी हलका पर तैनात है। गांव कलपिया के मुशाहिद अली ने एंटी करप्शन से शिकायत की थी कि उसके पिता के नाम जमीन है, जिसकी ठीयाबंदी होनी थी। लेखपाल से बात की तो उसने आने सहयाेगी ववोद कुमार के माध्यम से दस हजार रुपये की मांग की। मंगलवार को रुपये देने को कहा।
रंगेहाथ दोनों को पकड़ा
लेखपाल ने रुपये लेने के लिए अमन प्रकाश राठौर के आहते में उझानी रोड लालपुल पेट्रोल पंप के पास बुलाया। इस पर टीम वहां पहुंच गई। जैसे ही मुशाहिद ने दस हजार रुपये दिए वैसे ही दोनों को टीम ने रंगेहाथ पकड़ा लिया। संजीव कुमार एवं विनोद कुमार उपरोक्त के विरुद्ध थाना बिनावर पर पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर दबिश दी गई। संजीव कुमार राजस्व लेखपाल क्षेत्र लोडा बहेड़ी तहसील सदर पर तैनात है। उसके द्वारा अपने निजी व्यक्ति ऊपरपारा निवासी विनाद जो कि बाइक मिस्त्री है उसके साथ रिश्वत ली जा रही थी। दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया गया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।