सड़क पर दोड़ती बस के निकले टायर निकले, कई छात्र घायल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रंगमहल इवाके में स्कूल बस द्वारा ब्रेक फेन होने पर कई लोगों को रौंदने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब एक बार फिर शहर में एक छात्रों से खचाखच भरी कॉलेज बस हादसे का शिकार हुई है। शहर के रायसेन रोड से गुजर रही सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी की एक बस का सड़क पर दौड़ते समय अचानक पिछले दोनों टायर निकलकर बाहर आ गए। इसके चलते बस कई फीट दूर तक बिना टायर के घिसटती चली गई। बताया जा रहा है कि ये अजीबो गरीब सड़क हादसा उस समय हुआ, जब बस यूनिवर्सिटी के छात्रों को कॉलेज ले जा रही थी।
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र पासिंग- MH34 AB 8055 नंबर वाली बस के दोनों टायर सड़क पर दौड़ते समय अचानक निकलकर बाहर आ गए। हादसे में बस सवार कई छात्रों को गंभीर चोटें तक आई हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल छात्रों को अयोध्या नगर इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
NSUI की मांग…
-राजधानी में चल रही सभी स्कूल-कॉलेज बसों की फिटनेस जांच तत्काल की जाए।
-बिना फिटनेस के पाए जाने पर संबंधित संस्थानों और बस संचालकों के लाइसेंस रद्द किए जाएं।
-सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देशित किया जाए कि केवल फिटनेस प्रमाणित वाहनों का ही प्रयोग करें।
राज्यस्तरीय आंदोलन की चेतावनी…
NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने चेतावनी दी है कि, अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो एनएसयूआई राज्यस्तरीय आंदोलन करेंगे। किसी भी शर्त पर छात्र हितों से समझौता नहीं किया जाएगा।