पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
हरियाणा के भिवानी जिले में पुलिस और बदमाशों में शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरा देखकर सैंडी नाम के बदमाश ने भिवानी सीआईए टीम पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी हमले में पुलिस ने आरोपियों पर गोली चला दी। सैंडी के पैर में गोली लगी जबकि दोनों तरफ से हुई फायरिंग में साइबर सैल इंचार्ज एएसआई रमेश को गोली छूकर निकल गई। शनिवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर भिवानी सीआईए द्वितीय की टीम ने सैंडी को ढाणा रोड बाईपास पुल के नीचे घेर लिया। खुद को घिरा देखकर सैंडी ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। सीआईए की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर फायरिंग कर दी। जिसमें सैंडी के पैर में गोली लगी। सीआईए टीम के साथ मौजूद साइबर सैल इंचार्ज एएसआई रमेश की कमर को छूकर एक गोली गुजर गई। जिसमें वह बाल बाल बच गए। सैंडी को घायल अवस्था में पुलिस देर रात नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची।
जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया वहीं पुलिस ने अस्पताल में सुरक्षा भी बढ़ा दी। सैंडी और उसके साथी रीतिक पर करीब एक सप्ताह पहले भिवानी के नया बस स्टैंड पर एक गेस्ट हाउस के अंदर घुसकर रंगदारी मांगने व तोड़फोड़ कर गोली चलाने और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर उखाड़कर ले जाने का आरोप है। उसी दिन आरोपी ने हालुवास गेट स्थित एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय के बाहर भी हवाई फायरिंग कर दी। इस संबंध में सदर पुलिस थाना और औद्योगिक पुलिस थाना में अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं। सैंडी पर पहले भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं। मौके पर पहुंचे सदर थाना एसएचओ रमेशचंद्र ने बताया कि बदमाश सैंडी ने पुलिस पर फायरिंग की है। जिसके जवाब में पुलिस को भी फायर करना पड़ा। उन्होंने बताया कि सैंडी के पैर में गोली लगी है और एएसआई रमेश बाल बाल बचे हैं। उन्होंने बताया कि सैंडी पर कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल घायल का नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया गया वहीं अस्पताल परिसर में देर रात को ही पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।