सिर में ईंट मार युवक की निर्मम हत्या... हरियाणा सिर में ईंट मार युवक की हत्या, हेयर ड्रेसर की दुकान की छत पर मिला खून से लथपथ शव By Ramesh Tiwari Rajdar On Aug 2, 2023 322 हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी के भारत सेवक नगर निवासी 26 वर्षीय राजू उर्फ महीपाल की ईंट से वार कर हत्या कर दी गई। उसका शव कॉलोनी में ही एक हेयर ड्रेसर की दुकान की छत पर मिला। उसके गले में क्लच की लोहे की तार भी लिपटी हुई थी। आरोप है कि कॉलोनी में उसके पड़ोस में रहने वाले दीपक उर्फ दीपा नामक युवक ने उसकी हत्या की है। रात को दोनों ने पहले शराब पी थी। इसके बाद उनका झगड़ा हुआ था। उस समय आसपास के लोगों ने समझा दिया था। बुधवार की दोपहर को उसका शव छत पर मिला। शहर जगाधरी थाना प्रभारी जनक राज, सीआईए 1 व 2, सीन ऑफ क्राइम व अन्य टीमों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव के पास से खून से लथपथ ईंट, गले से तार, नमकीन का पैकेट व शराब की खाली बोतल बरामद की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर जांच शुरू कर दी है। भारत सेवक नगर निवासी सुरेंद्र उर्फ सोनू ने बताया कि उसका भाई राजू ट्रक ड्राइवर था। अब वह सागर नाम के कबाड़ी के पास काम करता था। उसकी कॉलोनी के ही दीपक उर्फ दीपा से दोस्ती थी। दीपा भी कबाड़ी की दुकान पर काम करता था। मंगलवार की रात आरोपी दीपा ने नशा कर अपने घर पर झगड़ा किया और सामान तोड़ दिया। उसके भाई राजू उसे समझाने गया। जहां दोनों के बीच में बहस हो गई थी। दोनों में मारपीट होने लगी। आसपास के लोगों ने उनका बीच बचाव कर समझाया। इसके बाद उसका भाई राजू वहां से चला गया था। इस झगड़े के बाद राजू रात भर घर नहीं पहुंचा था। सोनू ने बताया कि उनकी कॉलोनी में ही फुरकान हेयर ड्रेसर की दुकान है। बुधवार दोपहर को कबाड़ी सागर अचानक ही सीढ़ियों से दुकान की छत पर गया। वहां उसे राजू का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। उसके सिर पर ईंट से वार किए गए थे। उसके गले में लोहे का तार भी लिपटा हुआ था। जिससे उसका गला भी घोंटा हुआ था। पास में ही एक शराब की बोतल व नमकीन का पैकेट पड़ा हुआ था। आरोप है कि उसके भाई की दीपक उर्फ दीपा ने सिर में ईंट मारकर व तार से गला घोटकर हत्या की है। शहर जगाधरी थाना प्रभारी जनक राज का कहना है कि मामले में आरोपी युवक पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। सीआईए 1 व 2 की टीम के सहयोग से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा। अपराध 322 Share