पंजाब यूनिवर्सिटी में लाइव शो के दौरान झड़प, 22 वर्षीय छात्र की चाकू मारकर हत्या
चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में बीती रात हुए हिंसक संघर्ष में हिमाचल के एक 22 वर्षीय छात्र आदित्य ठाकुर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यहां मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान दो छात्र गुटों में झड़प हो गई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। हमलावरों ने चाकू से हमला कर चार छात्रों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनमें से हिमाचल प्रदेश के आदित्य ठाकुर ने इलाज के दौरान PGI में दम तोड़ दिया। आदित्य PU में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार शाम 6 बजे जब मासूम शर्मा अपने मशहूर गानों की प्रस्तुति दे रहे थे, तभी स्टेज के पीछे अचानक दो गुट आपस में भिड़ गए। लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण झगड़े की भनक किसी को नहीं लगी, लेकिन कुछ ही देर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। हमलावरों ने चाकू निकालकर हमला कर दिया, जिसमें चार छात्र घायल हुए। चीख-पुकार मचने पर कार्यक्रम में आए अन्य छात्र सहम गए। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आदित्य ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायल छात्रों का इलाज जारी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस हत्याकांड के बाद PU की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यूनिवर्सिटी में पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड तैनात होने के बावजूद बाहरी लोग कैसे दाखिल हुए? इसी को लेकर ABVP के प्रेजिडेंट परविंदर सिंह नेगी ने प्रशासन के खिलाफ धरने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि जिस सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान यह घटना हुई, वे पहले से ही विवादों में घिरे हुए हैं। उनके गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले कई गाने बैन हो चुके हैं। हाल ही में गुरुग्राम और जयपुर में उनके शो को भी रोका गया था। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।