हाईटेंशन लाइन में चिपका युवक, एक मिनट तक खाता रहा झटके, सिर धड़ से अलग होकर गिरा
कानपुर में मंगलवार सुबह निर्माणधीन मकान में शटरिंग लगाते समय एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इसके बाद युवक तार से चिपक गया और करीब एक मिनट तक बिजली के झटके खाता रहा। इसके बाद युवक का सिर धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गया और फिर उसका शरीर भी नीचे गिर गया। युवक का शरीर जलने के कारण पूरा काला हो गया। मोहल्ले के लोग किसी तरह लाइट बंद करवाने के प्रयास करते रहे, लेकिन तब युवक की मौत हो चुकी थी। बिठूर के पारा प्रतापपुर गांव निवासी इरफान अहमद (28) पुत्र इशाक अहमद शटरिंग का काम करता है। इरफान कल्याणपुर, पनकी रोड पुलिस चौकी क्षेत्र में शटरिंग लगाने गया था।