चौदह माह बाद विवादों में रहने वाले प्रतापगढ़ के सदर एसडीएम को रिटायरमेंट होने से एक सप्ताह पहले हटाकर डीएम दफ्तर किया गया सम्बद्ध 

सदर एसडीएम उदय भान सिंह इसी कुर्सी पर बैठकर देर रात तक, तहसील सदर के चैंबर को खोलकर खुलेआम लेते थे, रिश्वत

संवैधानिक पद पर आसीन जिम्मेदार जनता का सेवक कैसे बन जाता है, तानाशाह

प्रतापगढ़। माह जुलाई, 2023 में सदर एसडीएम रहे शैलेन्द्र कुमार वर्मा के अवकाश पर चले जाने से तत्कालीन जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रमोटी होने के कारण प्रमोटी एसडीएम को अधिक महत्व देते हुए प्रभारी सदर एसडीएम के रूप में उदय भान सिंह को चार्ज सौंपा था। उदय भान सिंह सबसे कमासुत एसडीएम में गिने जाते थे और एक जिलाधिकारी को एक ऐसा ही एसडीएम की आवश्यकता भी होती है। क्योंकि बिना धन के कोई भी कार्य नहीं होता। एसडीएम सदर उदय भान सिंह के रिटायरमेंट होने से 15 दिन पहले डीएम प्रतापगढ़ की तिकड़ी टूट गई और सीआरओ राकेश गुप्ता का तवादला हो गया और उनकी तिकड़ी टूट गई।

एसडीएम सदर उदय भान सिंह पर जमीन के कारोबार करने वाले प्रापर्टी डीलरों से वसूली करने का लगता रहा आरोप  

हालांकि जब अवकाश से वापस एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा आये तो उन्हें रानीगंज एसडीएम बना दिया गया। तब तक सदर एसडीएम उदय भान सिंह अपना सिक्का जमा चुके थे और सदर तहसील में एक सूत्रीय कार्यक्रम धन वसूली का चलने लगा था। सदर एसडीएम उदय भान सिंह के सबसे बड़े पैरोकार मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता रहे, जिनका अभी कुछ दिन पहले तवादला हो गया। एसडीएम सदर की बहुत सारी शिकायत हुई, परन्तु मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता ढाल बनकर उनकी मदद करते रहे और उनका भरपूर बचाव भी करते रहे। डीएम प्रतापगढ़ को मैनेज करने का काम सीआरओ राकेश गुप्ता ही करते थे।

विवादों में रहने वाले एसडीएम सदर, उदय भान सिंह डीएम प्रतापगढ़ के सबसे चहेते उप जिलाधिकारियों में से एक रहे

इस बीच जिलाधिकारी प्रतापगढ़ का शासन ने निलम्बन कर दिया और प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी के रूप में संजीव रंजन तैनात किये गए। डीएम संजीव रंजन को भी एसडीएम उदय भान सिंह रास आ गए। बहुत विरोध के बाद भी जिलाधिकारी संजीव रंजन सदर एसडीएम को नहीं हटाये और अधिवक्ताओं का भारी विरोध झेलते रहे। कई दिनों तक तो कलेक्ट्रेट में डीएम संजीव रंजन को भी अधिवक्ताओं ने बैठने नहीं दिया। जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन का एसडीएम सदर उदय भान सिंह के प्रति यह प्रेम चर्चा का विषय भी बना। लोग एक दूसरे से सवाल करते थे कि आखिर इतने भ्रष्ट एसडीएम उदय भान सिंह को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ कैसे हजम कर रहे हैं ?

प्रतापगढ़ की सदर तहसील में सदर एसडीएम और तहसीलदार सदर का एक साथ हुआ, तवादला

जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन ने एसडीएम सदर उदय भान सिंह को रिटायरमेंट होने से एक सप्ताह पहले सदर एसडीएम पद से हटाकर अपने ही कार्यालय में सम्बद्ध कर लिया। प्रतापगढ़ की सदर तहसील में सदर एसडीएम और तहसीलदार का एक साथ तवादला हुआ है। एसडीएम उदय भान सिंह की माह सितम्बर में सेवा समाप्त है और उनके स्थान पर किसी न किसी की तैनाती होनी थी, परन्तु वह अपने कार्यकाल का सेवा विस्तार कराने के लिए जुआड़ लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े थे। उसके लिए उन्होंने सारे हथकंडे अपनाये, परन्तु उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा और तहसीलदार अरविंद कुमार दोनों अधिकारी सदर तहसील में दे चुके हैं, सेवा

पूर्व में सदर एसडीएम रहे शैलेन्द्र कुमार वर्मा पर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें सदर तहसील का एसडीएम बनाया है। एसडीएम शैलेंद्र कुमार वर्मा को लालगंज तहसील से हटाकर सदर तहसील का एसडीएम बनाया गया और सदर तहसीलदार अजय संतोषी को रानीगंज तहसीलदार बनाया गया है। रानीगंज तहसीलदार अरविंद कुमार को सदर तहसील में एक बार फिर से कमान मिली है। एक साल पहले अरविंद कुमार को सदर तहसील से हटाकर रानीगंज तहसील का तहसीलदार बनाया गया था। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा और तहसीलदार अरविंद कुमार दोनों अधिकारी सदर तहसील में रह चुके हैं।

सदर एसडीएम के पास विनियमित क्षेत्र का रहता है, प्रभार और मानचित्र स्वीकृत करने एवं प्लाटिंग के कार्य में होती है, जमकर धन उगाही  

सदर तहसील में तहसीलदार अरविंद कुमार के जाने के बाद विनय द्विवेदी तैनात किए गए, परन्तु उन्हें प्रतापगढ़ रास नहीं आया तो लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद वह अपना तवादला प्रयागराज में करा लिए और उनके स्थान पर तहसील सदर में तहसीलदार के पद पर अजय संतोषी को तैनात किया गया। परन्तु अजय संतोषी बहुत ही ढीले ढाले स्वभाव के रहे। उनकी बात सदर तहसील के अधिवक्ताओं से नहीं बनी तो अजय संतोषी को रानीगंज तहसील का तहसीलदार बनाया गया। इस तरह एक बार पुनः दोनों अधिकारियों की सदर तहसील में तैनाती हुई है। वहीं लालगंज एसडीएम “न्यायिक” नैनसी सिंह को लालगंज एसडीएम पद के निर्वहन की भी जिम्मेदारी दी गई है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     प्रतापगढ़:पेट्रोल पंप के पास खड़ी एंबुलेंस में आग लगने के बाद फटा सिलिंडर, एक घायल     |     दिल्ली की कच्ची कॉलोनियां कितनी पक्की, बिजली मीटर को लेकर सीएम आतिशी के ऐलान का क्या हैं मायने     |     पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दलित महापौर चुनने का किया आह्वान, चुनाव को लेकर ये बोला     |     दिल्ली में अब बिजली कनेक्शन के लिए NOC की नहीं जरूरत, आप सरकार का फैसला     |     प्रतापगढ़: पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर थाने में नियुक्त एक उप निरीक्षक और आरक्षी को किया गया निलंबित     |     रिसेप्शन में लग रहे थे नृतकियों के ठुमके, पुलिस पहुंची तो मची भगदड़     |     मिल्कीपुर सीट: चुनाव याचिका वापस लेने की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई कल, अवधेश प्रसाद के खिलाफ दायर है याचिका     |     युवती की हत्या कर शव को बोरे में भरकर फेंका, नहीं हो सकी शिनाख्त     |     पुरानी रंजिश में भाजपा विधायक के मामा की गोली मारकर की थी हत्या, 27 दिन बाद हुआ खुलासा, आरोपी भेजा गया जेल     |     चेहरा तेजाब से जलाया, प्राइवेट पार्ट भी काटा, प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000