बदमाशों ने युवक से छीनी नगदी व मोबाइल युवक ने पीछा किया तो मारी गोली... पंजाब फ्रेंडशिप नहीं की तो ASI के बेटे ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली By Ramesh Tiwari Rajdar On Jan 28, 2023 401 अमृतसर। एक सिरफिरे आशिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती को 2 गोलियां मार दी। आरोपी एएसआई का बेटा बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी से उक्त युवती ने दोस्ती करने से मना कर दिया था, इसी बात से नाराज आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती पर जानलेवा हमला किया। परिजनों ने युवती को घायल अवस्था में उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया है। लड़की के रिश्तेदार सिकंदर ने मीडिया को बताया कि आरोपी राजविंदर ने शाम को युवती की मां को फोन करके कहा कि अगर उससे लड़की Rose गार्डन मिलने नहीं आई तो वह कोई बड़ा कांड कर देगा। वह Rose Garden के बाहर इंतजार कर रहा है। जब उसे रोज गार्डन ढूंढने के लिए गए तो राजविंदर दोस्त के साथ लड़की के घर पहुंच गया। लड़की जब गेट खोलने के लिए आई तो राजविंदर ने दो गोलियां मार दी। अपराध 401 Share