बजरंग दल ने रुकवाई शादी; दो अलग धर्म के लड़का-लड़की होने पर जताया विरोध, पाला बाजार में हंगामा
मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर में कथित रूप से एक लव जेहाद के मामले में शुक्रवार रात शहर का माहौल खराब हो गया। दरअसल अलग-अलग सम्प्रदाय के जोड़े के निकाह की सूचना पर पाला बाजार में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। यहां एक मकान में चल रहे निकाह कार्यक्रम का कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने युवक और युवती को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इसके बाद बजरंग दल ने कोतवाली थाने का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। घटनास्थल से थाने पहुंचे कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद युवक के खिलाफ बलात्कार, धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के प्रावधानों के तहत बड़वानी थाने में मामला दर्ज कर लिया। थाने के सामने दोनों पक्षों की भीड़ जुटने से विवाद की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
बड़वानी के पाला बाजार में कथित लव जेहाद को लेकर हंगामा हो गया। यहां एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती से शादी कर रहा था। इसी बीच हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवा दी। इतना ही नहीं उन्होंने लड़का-लड़की दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाने पहुंचे और थाने का किया घेराव किया।
मामला बढ़ता देख पुलिस ने मुस्लिम युवक के खिलाफ बलात्कार सहित धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया। इसी बीच थाने के सामने दोनों पक्षों की भीड़ जमा होने लगी। भीड़ लगने से विवाद की स्थिति बनने लगी, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया। क्षेत्र में पत्थर बाजी और दुकाने बंद करवाने की अफवाह भी उड़ी। जिससे शहर का माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया। हालांकि पुलिस ने इस तरह की किसी भी घटना के होने से इनकार कर दिया।
वहीं, बड़वानी एसपी पुनीत गेहलोत ने बताया कि कुछ स्थानों पर विवाद हुआ, लेकिन पथराव और दुकानों को बंद कराने की खबरें झूठी हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। युवक के खिलाफ बलात्कार, धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के प्रावधानों के तहत बड़वानी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।