पैसों की खातिर भाई ने की थी भाई की हत्या:पुलिस ने हत्या में नामजद तीन बेगुनाह आरोपियों को जेल जाने से बचाया, आरोपी भाई को भेजा जेल

सीतापुर में बीती 8 अगस्त की रात युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल मृतक के भाई महादेव को गिरफ्तार करते हुए घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी भाई के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा और कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बताया की वारदात के पीछे दोनों भाइयों के बीच जमीन के बिक्री के पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद सामने आया था। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। एक अन्य की तलाश जारी है।

हत्या के बाद गांव के लोगों को किया नामजद…

मामला रामकोट थाना इलाके के खपूरा गांव की है। यहां बीती 8 अगस्त की ढेर शाम दूध बेचकर घर आ रहे प्रेम प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद आरोपी के भाई बसंत कुमार ने गांव के ही चार नामजद पुराने विरोधियों में अनिरुद्ध, राकेश,सुधीर और मनीष को हत्या का आरोपी बनाया था। पुलिस ने मामले में किस देश कर छानबीन शुरू की तो पुलिस को हत्या का शक मृतक के छोटे भाई महादेव पर ही गहराया।

दोनों भाई तकरीबन ढाई साल तक जेल में…

पुलिस ने मृतक के भाई महादेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना से पर्दाफाश हो गया। पुलिस की पूछताछ में महादेव ने बताया कि वर्ष-2017 में गांव के ही सुधीर के भाई अंकलेश की पीट-पीट कर बसंत और प्रेम प्रकाश ने हत्या कर दी थी। इस हत्या के मामले में आरोपी के दोनों भाई तकरीबन ढाई साल तक जेल में रहे और जमानत के बाद वह बाहर आए।

पैसे न देने पर की हत्या…

पुलिस की पूछताछ में आरोपी मृतक के भाई महादेव ने पुलिस को बताया कि अपने भाई बसंत और प्रेम प्रकाश को छुड़ाने के लिए कस्बे के ही इमरान नामक युवक से 1 लाख 45000 रुपये उधार लेकर भाइयों की जमानत करायी थी। पुलिस ने बताया कि जेल से आने के बाद बसंत और मृतक प्रेम प्रकाश ने तीनों भाइयों के हिस्से में पढ़ने वाली एक बीघा जमीन को इमरान के पास 4 लाख 45 हजार में बेंच दिया।

जमीन का पैसा न देना बना वजह…

इस जमीन के बिकने के बाद आरोपी महादेव को उसके भाई बसंत और प्रेम प्रकाश ने जमीन के हिस्से का कोई भी रुपया नहीं दिया जिससे वह इमरान का कर्जदार बना रहा और उसके भाइयों ने उसके हिस्से का भी रुपया नहीं दिया। इसी के चलते आरोपी भाई महादेव ने अपने ही बड़े भाई प्रेम प्रकाश की हत्या की कहानी को रच डाला और अपनी एक साथी राकेश के साथ मिलकर अपने ही भाई की गोली मारकर कर दी।

तीन नामजद आरोपियो को पुलिस ने बचाया…

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया कि हत्या में नामजद गांव के ही तीन युगों को पुलिस ने गुनहगार बने से बचा लिया और असली गुनहगार मृतक का भाई सलाखों के पीछे पहुंच गया है। पुलिस का कहना है कि इस हत्या की वारदात में नाम जब चारों अभियुक्त के भाई की हत्या साल-2017 में हुई थी। जिसमें मृतक प्रेम प्रकाश और उसका भाई बसंत नाम था। पुरानी दुश्मनी और घटना से अपना नाम हटाने के लिए मृतक प्रेम प्रकाश के भाई महादेव ने पुलिस को तहरीर देकर फर्जी आरोपियों को नामजद किया था।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     दर्दनांक सड़क हादसा; खाई में गिरी कार, ट्रेनिंग से घर लौट रहे दो शिक्षकों की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल     |     ड्यूटी से लौट रही युवती से युवक ने बीच सड़क पर की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार      |     कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के नाम पर धन उगाही; महिला ने मंत्री के आवास से गायब कर दिए 7 लाख रुपये और सोने की माला     |     मरीज बनकर जिला अस्पताल पहुंचे डीएम, सीएमओ-सीएमएस को लगाई फटकार, 40 प्रतिशत वेतन रोकने के दिए आदेश     |     नशे के लिए पैसे न देने पर दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     फिजियोथेरेपिस्‍ट ने महिला डॉक्टर को नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया आपत्तिजनक वीडियो , वायरल करने की धमकी देकर वसूले 20 लाख     |     प्रतापगढ़। नकली सोना बेचने वालों के पास मिला असली सोना, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार     |     फौजी की छेड़छाड़ से परेशान शादीशुदा महिला सिपाही, 9 माह से कर रहा पीछा, नंबर बदलकर करता है फोन     |     चलती रोडवेज की 41 सवारियों से भरी बस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार, भागकर बचाई जान     |     लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, घर पर आकर वारदात को बदमाशों ने दिया अंजाम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000