ट्रक से 20 करोड़ की ब्राउन शुगर हुआ बरामद मणिपुर से लाकर राजस्थान देनी थी डिलेवरी, 4 पैकेट में 20Kg से अधिक ब्रॉउन शुगर मिली
मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 20 करोड़ रुपए के कीमत की 20 किलो 320 ग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए गरोठ एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि पुलिस महा निरीक्षक संतोष कुमार सिंह व डीआईजी मनोज कुमार सिंह द्वारा मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया था। शामगढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की राजस्थान पासिंग एक ट्रक में बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है । मुखबिर की सूचना पर शामगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के मेल खेड़ा गरोठ रोड पर साकरिया खेड़ी गांव के निकट 8 लाइन अंडर ब्रिज के पास नाकाबन्दी कर मुखबिर द्वारा बताए गए।
हुलिए के ट्रक क्रमांक RJ06 GB 5818 को रोककर ट्रक चालक कालू सिंह पिता जालम सिंह भाटी निवासी नेतड़ा थाना कडवड जिला जोधपुर राजस्थान को हिरासत में लेकर ट्रक की तलाशी के दौरान केबिन में खुफिया तरीके से छिपाकर ले जाए जा रही अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के 4 पैकेट बरामद किए। इन 4 पैकेट में 20 किलो 320 ग्राम हीरोइन बरामद की गई जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मादक पदार्थ हेरोइन को नॉर्थ ईस्ट के इंफाल मणिपुर से लेकर आया था और छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ राजस्थान में देने जा रहा था। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक सहित तस्करी में शामिल जोधपुर राजस्थान पीपाड़ सिटी निवासी बंटी, छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ राजस्थान निवासी रफ्तार और महावीर माली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सभी फरार आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।