प्रेमिका की मौत से गमजदा प्रेमी ने भी की खुदकुशी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा मौत का कारण
औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अमावता में रविवार सुबह एक युवती ने दूसरी जगह शादी तय होने पर घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी होने पर प्रेमी ने भी गांव के बाहर नहर के किनारे आम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अमावता निवासी महावीर की बेटी अंजू (19) गांव के ही जन सहयोगी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की थी।
पिता महावीर ने पुलिस को बताया कि उसके दो पुत्र प्रदीप व आदेश बाहर नौकरी करते हैं। वह घर पर पत्नी कुसमा व बेटी अंजू के साथ रहते थे। रविवार सुबह आठ बजे पत्नी खेतों पर काम करने चली गई। इसके बाद वह भी मनरेगा में मजदूरी करने के लिए निकल गए। 11 बजे के करीब बेटी की सहेलियां अंजू को घर बुलाने पहुंचीं, तो उन्होंने बेटी को कमरे में पंखे पर फंदे से लटकता देखा। इस पर वह चीखने लगीं। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए।
आम के पेड़ पर लटका था शव…
10वीं पास करने के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई…
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा कारण…
एक ही घाट पर लगी दोनों की अर्थी…
दूसरी जगह शादी तय कराया जाना बना मौत का कारण…
सूत्रों के अनुसार अंजू के परिजन उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे। रिश्ता तय करने के लिए बीते सप्ताह अंजू के जीजा उसकी फोटो लेने आए थे। अंजू के विरोध करने पर उसके पिता ने उसे डांट दिया था। माता-पिता के घर से जाने के बाद अंजू ने फंदा लगाकर जान दे दी। कन्हैया प्रेमिका की मौत का दुख बर्दास्त नहीं कर सका। इस पर उसने भी गांव के बाहर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
प्रेमी की भी मौत होने की जानकारी पर रास्ते से लौटाया गया प्रेमिका का शव…
अंजू की मौत होने पर परिजनों ने लोकलाज के डर से पुलिस को बिना सूचना दिए शव को फंदे से उतार लिया और अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर सिकरोड़ी घाट की ओर निकल गए। तभी ग्रामीणों ने कन्हैया के भी आत्महत्या करने की जानकारी परिजनों को दी। इस पर परिजन आधे रास्ते से ही शव को वापस घर लेकर आए। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घटना स्थल से फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।