पूजन की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से चार की मौत, तीन की हालत गंभीर
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र स्थित पीपनार नरवर गांव में बुधवार को काशीदास पूजन की तैयारी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। पंडाल निर्माण के समय हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, गांव के सुरेंद्र यादव के यहां काशीदास पूजन का आयोजन हो रहा था। सुबह समारोह की तैयारी के दौरान जब ध्वज लगा लंबा बांस खड़ा किया जा रहा था, तभी वह ऊपर से गुजर रही 33,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन से स्पर्श कर गया। इससे मौके पर मौजूद सात लोग करंट की चपेट में आ गए।
झुलसे सभी लोगों को तत्काल मऊ स्थित फातिमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू यादव (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) को मृत घोषित कर दिया। सभी मृतक पीपनार नरवर गांव के निवासी थे। मृतक रविंद्र यादव यूपी पुलिस में सिपाही थे और गोरख यादव उनके सगे भाई थे।
तीन अन्य घायलों में अभोरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) शामिल हैं। अभोरिक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी दो घायलों का इलाज मऊ के फातिमा अस्पताल में जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। हादसे ने पूजन के माहौल को गहरे शोक में बदल दिया, और गांव में गम का माहौल है।