खेतासराय(जौनपुर) । मुहब्बत में परिवार रोड़ा बना तो एक प्रेमी युगल बर्दाश्त नही कर पाया। रविवार की अपराह्न दोनों यूनुसपुर गांव के समीप तेज़ रफ़्तार ट्रेन के आगे कूद गए जिसमे प्रेमी की मौके पर मौत हो गई जबकि प्रेमिका गम्भीर रूप से घायल हो गई । पुलिस ने शव को क़ब्जे में ले लिया। घायल लड़की को पीएचसी भेजा जहाँ डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है गोरारी खलीलपुर के अनुसूचित बस्ती निवासी मुन्ना का 22 वर्षीय बेटा मदन का गांव के स्वजाती युवती अंतिमा 19 वर्ष पुत्री कतारु से काफ़ी दिनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। दोनों का प्रेम जग जाहिर हो गया था जिस से दोनों घरों के गार्जियन का आपत्ती जताने लगे ।
प्रेमी युगल के परिवार की बंदिश से दोनों आहत हो गए। रविवार की अपराह्न साढ़े तीन बजे खेतासराय स्टेशन के दक्षिण तरफ़ युनुसपुर रेलवे लाइन पर जौनपुर की तरफ़ से आ रही गोदान एक्सप्रेस के सामने कूद गए। मौके पर मदन की मौत हो गई जबकि अंतिमा गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ रेलवे पुलिस भी आ गई थी। पुलिस ने शव को क़ब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया जबकि घायल लड़की को सोंधी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल भेज दिया ।
रमेश राज़दार एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, जो खुलासा इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य संपादक हैं। उन्हें शैक्षिक जीवन में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के प्रति ऐसा आकर्षण हुआ कि वर्ष 2000 में पत्रकारिता जगत में स्वयं को स्थापित करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को त्यागकर समाचार पत्र को ही अपना कैरियर चुन लिया। कालांतर में समाचार पत्र को छोड़ मासिक और पाक्षिक पत्रिकाओं में कार्य किया। कुछ दिनों तक सत्यकथा और मनोहर कहानियां जैसी पत्रिकाओं में भी अपना योगदान दिया। डिजिटलाइजेशन का दौर शुरू हुआ तो खुलासा इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल की स्थापना किया। लॉ ग्रेजुएट होने के बाद पत्रकारिता जगत में ही कार्य करने की इच्छा से खुलासा इंडिया की स्थापना कर आज इस मुकाम तक पहुँच सका हूँ। वें जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा धारक हैं।