पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश हुए गिरफ्तार और एक के पैर में लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल
मोहाली के जीरकपुर के पीरमुछल्ला में बुधवार सुबह यानी आज एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। रिंदा और सोनू खत्री गिरोह के साथ AGTF की मुठभेड़ हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रिंदा और सोनू खत्री गिरोह के सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने के लिए यहां रुके हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की।
AFTF और बदमाशों में हुई मुठभेड़…
AGTF और बदमाशों में दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है। जानकारी अनुसार गिरफ्तार गैंगस्टर की पहचान जस्सा हाबोवालिया के रूप में हुई है जिसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की । बताया गया है कि जस्सी को कई गोलियां लगी हैं, जिसके कारण कोई भी अधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है कि वह जिंदा है या मर गया है।
मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल…
मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। जुलाई में जीरकपुर के मेट्रो प्लाजा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गोलीबारी के मामले में जस्सा को कपूरथला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस हथियार बरामद करने पहुंची थी। इसी दौरान जस्सा ने भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस ने उनके दोनों पैरों में गोलियां मार दीं, जिन्हें घायल हालत में चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवंबर में गिरफ्तार किया गया था जस्सा…
गैंगस्टर तरनजीत सिंह उर्फ जस्सा हैबोवालिया को पुलिस ने नवंबर में गिरफ्तार किया था। इस पर 6 कत्ल ओर कई चोरियों के मामले दर्ज है। बुधवार को पुलिस इस के बताए अनुसार जीरकपुर के पीरमुछल्ला में तफ्तीश करने लेकर आई थी। इस ने बताया था कि पीरमुछल्ला के एक सुनसान जगह पर इस ने चाइना मेड पिस्टिल और 5 जिंदा कारतूस छिपाए हुए हैं।
टांगों पर पुलिस ने मारी गोली…
जब पुलिस इसे लेकर पहुंची तब इस ने भागने की कोशिश की। तभी पुलिस इस कि टांगों पर 2 गोलियां मारी हैं। एन्टी टास्क फोर्स के एआईजी संदीप गोयल ने बताया कि नवांशहर का रहने वाला जस्सा गैंगस्टर हरविंदर रिंदा और सोनू खत्री का करीबी है।
पुलिस से की थी भागने की कोशिश…
इस फायरिंग के दौरान एक पुलिस मुलाजिम भी जख्मी हुआ है। जिस का नाम दर्शन सिंह बताया जा रहा है। इसी मुलाजिम ने इसे हथकड़ी से पकड़ा हुआ था। जिस छुड़ा कर इस ने भागने की कोशिश की। जिस से दर्शन सिंह के हाथ पर गंभीर चोट आई है।