RJD को वोट करने वाले मतदाताओं को JDU सांसद ने किया आगाह, जहां दिया वोट वहीं काम कराने भी जाएं
सीतामढ़ी। लोकसभा चुनाव- 2024 के मतगणना के बाद केंद्र में एनडीए की सरकार बनी और सरकार बनते ही अब नई-नई बातें सामने आ रही हैं। बिहार के सीतामढ़ी से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें नवनिर्वाचित जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी संसदीय सीट के यादव और मुसलमानों पर नाराजगी व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं। खुले मंच से इस बाबत वह बोलने से भी नहीं चूके और कहा कि इन दोनों समाज से आने वाले लोगों का मैं काम नहीं करूंगा, सिर्फ चाय-नाश्ता करा कर भेज दूंगा।
JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का ऐलान ‘वोट नहीं दिया, इसलिए यादव और मुसलमानों का काम नहीं करूंगा’
JDU सांसद ने खुलकर अपनी बात स्पष्ट की है कि मैं मुसलमानों की कोई मदद नहीं करूंगा। मुसलमानों ने RJD को वोट दिया है तो जाए RJD से मदद मांगे। मेरे पास आकर मदद न मांगे, मुझे वोट नहीं दिया तो मुझसे मदद मांगने क्यों आते हो ? मेरे यहां आओगे तो चाय पिलाकर सम्मान के साथ वापस भेज दूंगा। मुसलमानों को तीर के निशान पर मोदी जी नजर आए तो मुझे भी मुसलमानों के चेहरे पर लालू यादव और लालटेन नजर आता है। फिर लालू यादव की पार्टी राजद के नेताओं के पास जाकर अपना काम कराना चाहिए।
सीतामढ़ी के JDU सांसद देवेश ठाकुर ने एक बयान में कहा है कि जिन्होंने वोट उन्हें नहीं दिया है, वो उनके पास काम लेकर न आए और आएंगे तो काम नहीं होगा। देवेश ठाकुर ने यादव, कुशवाहा मुसलमानों को नाम लेकर कहा कि इनका काम नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने लालू प्रसाद यादव की पार्टी के लिए वोट किया है। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का कहना है कि हमें जिसने वोट दिया है, हम उन्हीं का काम करेंगे। जो जहाँ वोट दिया है, उसी जनप्रतिनिधि के पास जाना चाहिए। ताकि ये पता चल सके कि जो जिसको वोट दिया वह उसके लिए कितना प्रतिबद्ध है ? काम करा सकता है कि सिर्फ मतदाताओं से वोट ही मांग सकता है।
देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) बिहार से जनता दल यूनाइटेड के सांसद हैं। वह बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi, Bihar) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। देवेश चंद्र ठाकु बिहार विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष हैं और बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनका जन्म 3 जुलाई, 1953 को सीतामढ़ी में हुआ था। उन्होंने बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया और चार जिलों- सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली और शिवहर को कवर करते हुए तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में चार बार चुने गए। वह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं।