मध्यप्रदेश बैंककर्मी का अपहरण अपहरणकर्ताओं ने मां को फोन कर मांगी एक करोड़ की फिरौती By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Nov 15, 2022 607 मध्यप्रदेश के भोपाल में ICICI बैंककर्मी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है। बेखौफ बदमाशों ने एक करोड़ रुपए के लिए बैंककर्मी का अपहरण कर लिया और परिजनों को फोन कर फिरौती मांगी। समय पर पैसे न मिलने पर जमकर पिटाई कर दी और मरा समझकर छोड़कर भाग गए। घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। रहने के लिए भोपाल शहर को अच्छा माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से राजधानी में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। ताजा मामला बदमाशों ने ICICI बैंक के एक कर्मी का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने बैंककर्मी की मां को फोन कर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इसके लिए बदमाशों ने दो घंटे का समय दिया। पर जब तय समय पर उन्हें रुपए नहीं मिले तो बैंककर्मी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिससे वह बेहोश गया। आरोपियों ने मरा समझकर जंगल में फेंककर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराध 607 Share