भोपाल बस हादसे में बड़ी कार्रवाई, RTO नप गए, बस चालक और मालिक पर FIR
भोपाल। राजधानी भोपाल में बाणगंगा चौराहे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें एक स्कूल बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक महिला डॉक्टर की जान चली गई और 6 लोग घायल हो गए थे। बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। घटना के बाद बस ड्राइवर भाग गया। पुलिस ने ड्राइवर और बस मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। आरटीओ को निलंबित कर दिया गया है और पीड़ितों को आर्थिक मदद दी गई है। बाणगंगा चौराहे पर हुए हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने आरटीओ जितेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने रेड क्रॉस की तरफ से 5 लोगों को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि दी है।
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा…
बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। इस वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के वीडियो भी वायरल हुए जिन्होंने लोगों को सहमा दिया। वीडियो में बस अनियंत्रित होकर गाड़ियों को टक्कर मार रही है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस ड्राइवर और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। ड्राइवर विशाल बैरागी को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
बस का फिटनेस हो चुका था खत्म…
बाणगंगा हादसे के बाद भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। संभाग आयुक्त संदीप सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि बस की फिटनेस 5 महीने पहले ही खत्म हो चुकी थी। बस का बीमा भी नहीं था। इससे पता चलता है कि आरटीओ ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई। इसलिए उन पर कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर ने दी आर्थिक मदद…
कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को रेडक्रॉस से 10-10 हजार रुपये की मदद दी है। यह मदद उन लोगों को दी गई है जो हादसे में घायल हुए हैं या जिनके परिवार के सदस्य इस हादसे का शिकार हुए हैं।