लोकसभा चुनाव:कोई लगाएगा छक्का तो कोई लगाएगा हैट्रिक,51 में तीन उम्मीदवार ऐसे जो छठी बार लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने बीते शनिवार को 195 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है।भाजपा ने पहली लिस्ट में पिछड़ा कार्ड खेला है।लोकसभा चुनाव में भाजपा के 51 उम्मीदवारों में सात उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो तीन बार सांसद रहने के बाद चौथी बार चुनाव लड़ेंगे।तीन उम्मीदवार ऐसे हैं जो पांच बार सासंद रहने के बाद छठी बार चुनाव लड़ेंगे।

उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज,जालौन से सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा और हरदोई के सांसद जय प्रकाश रावत पांच बार सांसद रहे हैं।छठी बार संसद पहुंचने के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे।लखनऊ से राजनाथ सिंह, आगरा से एसपी सिंह बघेल, मिश्रिख से अशोक कुमार रावत, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, डूमरियागंज से जगदम्बिका पाल, बासगांव से कमलेश पासवान और इटावा से रामशंकर कठेरिया तीन बार सांसद रहे हैं।चौथी बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडेय, मोहनलालगंज से केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, मथुरा से हेमा मालिनी, गौतमबुद्धनगर से महेश शर्मा,बस्ती से हरीश द्विवेदी, सीतापुर से राजेश वर्मा सहित अन्य उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें एक ही सीट पर दो बार सांसद रहने के बाद उसी सीट पर तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे।

आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश में 51 प्रत्याशी घोषित किए हैं। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेठी से केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति जूबिन इरानी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगी। भाजपा ने 2019 में हारी हुई 14 सीटों में सात पर उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से चार पर नए चेहरों को मौका दिया गया है।

मोदी सरकार 2 में यूपी से प्रधानमंत्री और भाजपा के 10 मंत्रियों सहित 44 मौजूदा सांसदों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। मोदी सरकार 2 में यूपी से 15 मंत्री हैं। इनमें से नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, महेंद्रनाथ पांडेय, पंकज चौधरी, एसपी सिंह बघेल, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा, अजय मिश्रा टेनी और संजीव बालियान को फिर मौका दिया गया है।केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की सीट गाजियाबाद पर और अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल की मिर्जापुर सीट पर फिलहाल निर्णय नहीं हुआ है। वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बीएल वर्मा यूपी से ही राज्यसभा सदस्य हैं।

भाजपा ने हाल ही में बसपा से आए अंबेडकरनगर के सांसद रितेश पांडेय को इसी सीट से उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कृपाशंकर सिंह को जौनपुर से उम्मीदवार बनाया है।भाजपा ने पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। इनमें स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, हेमा मालिनी, रेखा वर्मा और नीलम सोनकर शामिल हैं।

भाजपा ने 2019 में हारी हुई 14 लोकसभा सीटों में 7 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। अमरोहा में कुंवर सिंह तंवर, संभल में परमेश्वर लाल सैनी, लालगंज में नीलम सोनकर पर फिर भरोसा जताया है। जबकि नगीना से ओमकुमार, श्रावस्ती से साकेत, अंबेडकरनगर से रितेश, जौनपुर से कृपाशंकर को नए चेहरे के रूप में उतारा है।राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के बेटे साकेत मिश्रा को 2019 में हारी हुई सीट श्रावस्ती से उम्मीदवार बनाया गया है। साकेत मिश्रा विधान परिषद सदस्य हैं।

घोषित किए गए 51 में से 21 सीटों पर पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार उतारे गए हैं। पिछड़े वर्ग में लोधी, कुर्मी, जाट और गुर्जर सहित सभी प्रमुख बिरादरियों को प्रतिनिधित्व दिया है।
वहीं अपने परंपरागत अगड़े वोट बैंक को साधने के लिए 10 ब्राह्मण, 7 ठाकुर और एक पारसी को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने पिछड़े समाज में चार लोधी, चार कुर्मी, तीन जाट, दो गुर्जर, एक यादव, एक कश्यप, एक कुशवाहा, दो निषाद, एक गुप्ता, एक सैनी और एक तेली को चुनावी मैदान में उतारा है।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 12 सीटों में पांच पर पासी समाज के उम्मीदवार उतारे हैं। एक पाल-गड़रिया, एक कोरी, एक धानुक, दो जाटव और दो खटिक उम्मीदवार भी उतारे हैं। भाजपा ने पहली लिस्ट में पश्चिमी यूपी में आगरा, सहारनपुर और मेरठ कमिश्नरी के किसी भी लोकसभा क्षेत्र में जाटव उम्मीदवार को नहीं उतारा है।पश्चिम और ब्रज में किसी ठाकुर को भी उम्मीदवार नहीं बनाया है। मुरादाबाद से उम्मीदवार रहे सर्वेश सिंह और गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को भी फिलहाल टिकट नहीं दिया गया है।

भाजपा ने मथुरा से फिल्म अभिनेत्री एवं मौजूदा सांसद हेमा मालिनी को चुनावी मैदान में उतारकर 75 वर्ष की बाधा को तोड़ दिया है। उम्मीदवार चयन से पहले माना जा रहा था कि 75 वर्ष से अधिक आयु के मौजूदा सांसदों को भाजपा उम्मीदवार नहीं बनाएगी,लेकिन भाजपा ने 75 वर्ष से अधिक आयु की हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     प्रतापगढ़ में 14 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण; युवती से गैंगरेप-हत्या के बाद एसपी ने की कार्रवाई, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर     |     सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा कदम, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट्स का होगा विस्तार     |     दहेज के लिए विवाहिता को अर्धनग्न हालत में घर से निकाला, चार पर केस दर्ज     |     भ्रष्टाचार के मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी और बाबू पर गिरी गाज; किए गए निलंबित, केस दर्ज     |     कौशाम्बी में 4 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने किया विरोध तो ड्रम में भरने की दी धमकी     |     कार से आए बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, कुछ दिन पहले मृतक जमानत पर आया था बाहर     |     अयोध्‍या में भीषण सड़क हादसा; तीन डंपर आपस में टकराए, आग में जलकर ड्राइवर और क्‍लीनर की मौत     |     IPL सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 1.62 लाख कैश जब्त के साथ 9 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     दिल्ली हिंसा पर कपिल मिश्रा पर FIR करने का आदेश, सौरभ भारद्वाज ने मांगा मंत्री का इस्तीफा     |     आधी रात को दिल्ली की सड़कों पर उतरीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कहा- मानसून से पहले बाहरी रिंग रोड होगी गड्ढा मुक्त     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000