बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुई महिंद्रा स्कॉर्पियो, टायर फटने से ड्राइवर की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर बांदा जिले के रहने वाले 6 दोस्त नवरात्र पर देवी मंदिरों के दर्शन करने के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी से निकले थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जा रही उनकी स्कॉर्पियो का पिछला टायर फट गया। इससे कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर जाकर पलटी। कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से जालौन सीएचसी पहुंचाया। जहां स्कॉर्पियो ड्राइवर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के किमी संख्या 220 के पास का है। यहां पर बांदा जिले के अलीगंज इलाके के रहने वाले प्रेमप्रकाश (25), अजय शिवहरे (28), मोहित (26), आकाश गुप्ता (26), सौरभ और 28 वर्षीय आदर्श त्रिपाठी निवासी इंद्रानगर शुक्रवार को मंदिरों में दर्शन के लिए बांदा से इटावा निकले थे। कार आदर्श चला रहा था। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर किमी संख्या 220 के पास पहुंचे कि उनकी कार का अचानक पिछला टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट कर दूसरी लेन पर आकर डिवाइडर से टकरा गई। घटनास्थल पर राहगीरों की सूचना पर यूपीडा और डायल 112 की टीम पहुंची। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया।
180 की स्पीड बनी हादसे की वजह…
कुठौंद थाना प्रभारी अजय ब्रम्ह तिवारी ने बताया कि हादसे के समय महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी की स्पीड करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है। इसमें सवार किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाया था। हादसा होने पर एयरबैग नहीं खुला। घायल सौरभ ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। पिछला टायर फट जाने की वजह से हादसा हो गया। घायलों में प्रेम प्रकाश, अजय शिवहरे को उरई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। अन्य तीन घायलों का सीएचसी में ही इलाज चल रहा है।
एक महीने में ही उजड़ गया मांग का सिंदूर…
जालौन के सड़क हादसे में दम तोड़ने वाला युवक आदर्श त्रिपाठी ठेकेदारी करता था। बीते 1 मार्च को उसकी शादी हुई थी। एक माह पहले जिस घर में मंगलगीत सुनाई दे रहे थे। वहां शुक्रवार को सिसकियां सुनाई पड़ रहीं थी। एक मार्च को आदर्श की शादी टीकमगढ़ में हुई थी। पत्नी राधा गुरुवार को ही मायके से विदा होकर अपनी ससुराल आई थी। बेटे की शादी को लेकर माता-पिता व परिवार के लोग में खुशी का माहौल था। हालांकि, बेटे की मौत की खबर से परिवार में सन्नाटा छा गया है।