बारातियों से भरी बस पेड़ से टकराई 1 दर्जन से अधिक लोग घायल
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसरहा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया जहां बारातियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिसमें 1 दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटे आई है जिनमें से 2 लोगों की हालत खराब होने के कारण रीवा के संजय गांधी अस्पताल में रेफर किया गया है वही एक दर्जन लोगों को रामपुर नैकिन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी का कहना है कि एक बस बारातियों को लेकर जा रही थी तभी भैसरहा के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
जिसमें 12 से अधिक लोगों को चोट आई है दो की हालत ज्यादा खराब होने के कारण रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है बाकी अन्य मरीजों को रामपुर नैकिन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। बारात बस में हादसा होने के बाद मची चीख-पुकार बता दे कि सीधी जिले में ही बस बरात लेकर जा रही थी तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे जिनमें कई को गंभीर चोटें पहुंची है शादी का जश्न का माहौल हादसे होने के बाद चीख-पुकार मच गई। जिसमे दुर्घटनाग्रस्त के बाद लोगों को अस्पताल में कराया गया है भर्ती।