गोली मारकर युवक की हत्या हरियाणा दिनदहाड़े युवक की हत्या, कार से पिस्टल निकाल मारी पावरलिफ्टर को 5 गोलियां By Mahfooz Khan Last updated Feb 9, 2025 102 हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सोनीपत में दिनदहाड़े पावरलिफ्टर युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। युवक को 5 गोलियां मारी गई है। युवक अपनी क्लासमेट्स से मिलने के लिए गया था। जहां गली में बाइक खड़ी करने को पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के साथ झगड़ा हो गया। पहले उसने युवक की क्लासमेट्स बहनों को पीटा। जब युवक ने व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो उसने कार से पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरु कर दी। युवक के पेट पर दो, मुंह-छाती और बैकसाइड में 1-1 गोली लगी है। इसके बाद आरोपी घर में ताला लगाकर परिवार समेत भाग गया। मरने वाला युवक पावरलिफ्टिंग में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड और नेशनल लेवर पर सिल्वर मेडलिस्ट था। मृतक युवक के पिता का आज दिल्ली में किडनी की ऑपरेशन होना था। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल भिजवाया है। परिवार के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अपराध 102 Share