अपराधउत्तरप्रदेशकासगंज चौराहे पर पुलिस बैरियर के पास सजाई अर्थी, कफन ओढ़कर बनाई रील; अब पुलिस ने धरा तो उतर गया सारा भूत By Ramesh Tiwari Rajdar On Sep 16, 2024 381 उत्तर प्रदेश के कासगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रील का भूत युवाओं पर इस कदर सवार है कि वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। ऐसा ही दृश्य कुछ रविवार को यहां पर दिखा। जह एक युवक रील बनाने के लिए अर्थी पर लेट गया। लोगों ने देखा तो परेशान हो गए। लेकिन, हकीकत पता चलने पर चिंता जाहिर की। मामला शहर के राज कोल्ड स्टोरेज तिराहे का है। यहां एक युवक पुलिस बैरियर लगाकर अर्थी पर लेट गया। इसके बाद रील बनाई। युवक जमीन पर मैट बिछाकर लेट गया। कफन ओढ़ लिया। उसने अपनी नाक में भी रुई भी लगाई थी। इस नजारे के कई लोग गवाह भी रहे। वह युवक की हरकत को देखते रहे। युवक ने रील बनाने के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड की। इसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने रील बनाने वाले युवक मुकेश निवासी बिलराम गेट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। युवक के रील बनाने का मामला सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। सीओ सदर विजय राणा ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो करीब तीन-चार दिन पहले बनाया गया था। समाचार 381 Share