दर्दनाक सड़क हादसा; डंपर ने मारी बाइक को टक्कर, ढाई साल की बच्ची, मां और चाचा की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने तीन जिंदगियां छीन लीं। हसनगंज थाना क्षेत्र के फरहदपुर गांव के पास एक डंपर ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में ढाई साल की बच्ची, उसकी मां और चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबित अजगैन थाना क्षेत्र के ओहरापुर ओड़िया गांव निवासी अंकित की ढाई साल की बेटी आकृति की तबीयत खराब थी। बच्ची की दवा लेने के लिए उसकी मां रंगीता (30 वर्ष) और अंकित का छोटा भाई (24 वर्ष) बाइक से हसनगंज गए थे। दवा लेकर लौटते समय तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत…
हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन की लापरवाही से आए दिन तेज रफ्तार डंपर और ट्रक बगैर किसी रोक-टोक के सड़कों पर दौड़ते हैं। समय रहते कार्रवाई न होने से लगातार हादसे हो रहे हैं।
पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शुरू की जांच…
इस घटना पर सीओ हसनगंज संतोष सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।