प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखने पर पत्नी की बटखरे से हत्या की, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के लखनडीहरा गांव में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा, तो गुस्से में अपना आपा खो बैठा। नतीजा यह हुआ कि उसने मौके पर ही पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के लिए उसने बटखरा (वजन तौलने का लोहे का बाट) का इस्तेमाल किया।
आशिक संग मिली आपत्तिजनक अवस्था में…
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात करीब दस बजे की है। लखनडीहरा गांव निवासी सुनील साह, पारस साह का पुत्र है। देर रात सुनील घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को गांव के ही मैना पासवान पिता सुदर्शन पासवान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह दृश्य देख सुनील अपना आपा खो बैठा और गुस्से में बेकाबू हो गया। इसके बाद तीनों के बीच कहासुनी से मामला पहले तू-तू मैं-मैं और फिर हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच प्रेमी मैना पासवान किसी तरह मौके से भाग गया, लेकिन पत्नी सुनील साह के क्रोध का शिकार बन गई। गुस्से में उसने पास में रखे बटखरे से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
प्रेमी भी हुआ हमले में घायल…
बताया जा रहा है कि भागने से पहले प्रेमी मैना पासवान के सिर में भी गंभीर चोट लगी है। हालांकि वह घटनास्थल से फरार हो गया, लेकिन चोटिल अवस्था में होने के कारण पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां से हत्या में प्रयुक्त बटखरा बरामद किया गया और आरोपी सुनील साह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने खुद ही थाने को फोन कर सूचना दी थी।
लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग…
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी की पत्नी और मैना पासवान के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। इसकी जानकारी गांव में पहले से थी। हालांकि इस संबंध को लेकर आरोपी पति और पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुके थे।
प्रेम प्रसंग के कारण की गई हत्या…
घटना को लेकर बक्सर एसपी शुभम आर्य ने पुष्टि कर बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के कारण हत्या का लग रहा है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में आतंक और चर्चा का माहौल है।