उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के भुपियामऊ ओवर ब्रिज के पास चोरी की ट्रक को काटते हुए पुलिस ने ट्रक सहित कुछ लोगो को किया गिरफ्तार By रमेश तिवारी "राज़दार" Last updated Aug 15, 2022 1,218 जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के भुपियामऊ ओवर ब्रिज के पास चोरी की ट्रक को काटते हुए पुलिस ने ट्रक सहित कुछ लोगो को किया गिरफ्तार। पता चला कि एआईएमआई नेता इसरार अहमद की ट्रक कल रात सैया बांध पुल के पास की पेट्रोल टंकी से चोरी हुई थी। चोरी हुई ट्रक में जीपीएस लगा था, जिससे ट्रक की लोकेशन सर्च हुई तो ट्रक की लोकेशन भुपियामऊ ओवर ब्रिज के पास बताने पर मौके पर पहुंचे कटरामेंदनीगंज के नगर अध्यक्ष सरवरे आलम, मौके पर पहुँचने के बाद देखा कि कुछ लोग ट्रक काट रहे थे, तो सूचना दी इसरार अहमद को, तो वही इसरार अहमद के साथ पहुंची भुपियामऊ पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया तो वही कुछ भागने में सफल रहे कोतवाली पुलिस भी पहुंच कर मौके पर हिरासत में लिए गए ट्रक चोरों को कोतवाली ले गई। अपराध 1,218 Share