विज्ञापन
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें – 9721975000 *

मोबाइल पर संदिग्ध प्रेमी युगल के बीच हो रही चैटिंग की सूचना के बाद इंडिगो के विमान ने लगभग छह घंटे की देरी से भरी उड़ान

मंगलुरु, एजेंसी। एक प्रेमी युगल के बीच हो रही चैटिंग लगभग 185 विमान यात्रियों पर भारी पड़ गई। एक यात्री के मोबाइल पर संदिग्ध चैटिंग की सूचना के बाद इंडिगो के विमान ने लगभग छह घंटे की देरी से उड़ान भरी। दरअसल, मंगलुरु एयरपोर्ट से रविवार सुबह इंडिगो का विमान मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था। इसी बीच विमान में सवार एक यात्री अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर चैटिंग कर रहा था। जिसकी चैटिंग में कुछ ऐसा दिखा की विमान को रोकना पड़ गया। इस घटना के बाद कर्नाटक पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। चैट में लिखा- यू आर ए बाम्बर बता दें कि जब यात्री चैटिंग कर रहा था तो उसके बगल में बैठी महिला अपने इस सहयात्री के हाव-भाव को देखकर थोड़ा असहज महसूस कर रही थी। उसने इस चैट पर अपनी नजरें गड़ा दी।

विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था। लेकिन न तो वह अपनी चैटिंग को रोक रहा था और न ही बगल में बैठी महिला उसके फोन से अपनी नजरों को हटाने के लिए तैयार थी। इस बीच महिला को पास में बैठे यात्री के मोबाइल पर अचानक एक संदेश दिखा, ‘यू आर ए बाम्बर’। इसे देखते ही महिला को अपना शक सच में बदला होते दिखा। किसी अनहोनी की आशंका से घबराकर उसने इसकी सूचना क्रू मेंबर को दे दी। क्रू मेंबर ने इसे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को आगे बढ़ा दिया। विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया। लोगों के सामान की हुई जांच ट्रैफिक कंट्रोलर ने इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारकर उनके सामान की अच्छी तरह से जांच की गई। जांच में कुछ नहीं मिला। इसके बाद रविवार शाम लगभग पांच बजे इस विमान को रवाना किया गया।

पुलिस के अनुसार, उक्त व्यक्ति अपनी प्रेमिका से चैटिंग कर रहा था। उसकी प्रेमिका भी इसी हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थी। चैट करने वाले व्यक्ति को विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। उसकी प्रेमिका भी बेंगलुरु जाने से रह गई। पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि यह दो मित्रों के बीच बातचीत का मामला था। इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। कर्नाटक पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया कर्नाटक पुलिस ने संदिग्ध टेक्स्ट मैसेज भेजने के मामले में हिरासत में लिए गए युवा जोड़े से पूछताछ की है। मंगलुरु में पुलिस ने मामले के सिलसिले में 23 वर्षीय दीपयान माजी और सिमरन थाम (23) को हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक दोनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। वे तीन दिन पहले मणिपाल शहर आए थे। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है।

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप के पकड़े गए दोनों शार्प शूटर्स, सिंगर एली मंगत की हत्या करने आए थे दिल्ली, जानिए कैसे पुलिस ने दबोचा     |     टीएमसी के एक और नेता की हत्या, 10 दिन के भीतर पार्टी के चार नेताओं का हुआ मर्डर     |     प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, पहले पिलाई शराब, फिर उतारा मौत के घाट     |     भाई-भाभी को गोलियों से भूनने वाले आरोपी ने खुद को किया सरेंडर, पुलिस से बचने के लिए  26 दिनों तक बदलता रहा लोकेशन     |     पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को आया हार्ट अटैक, पलक झपकते ही हुई मौत      |     भांजे को मामी से हुआ प्यार, शादी के 6 महीने बाद लेकर हुआ फरार, मामा ने दर्ज कराया मुकदमा     |     भीम संसद में उमड़ी भीड़ से नीतीश कुमार गदगद, बोले- केंद्र सरकार देख ले यह हुजूम, सब आ जाएगा समझ     |     श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना, शादीशुदा शख्स ने की गर्लफ्रैंड की हत्या, शव के किए 31 टुकड़े     |     ससुराल पहुंचकर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, ससुर की पत्थर मारकर की हत्या, फिर खुद को गोली से उड़ाया     |     रामा मेडिकल कॉलेज में MBBS द्वितीय वर्ष के छात्र की धारदार हथियार से की गई हत्या, बेसमेंट में खून से सना मिला शव     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000