पुलिस ने होटल में चल रहे सेक्स रैकेट किया भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शहर के एक होटल में छापेमारी के दौरान कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाई गईं, साथ ही आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन से अधिक युवतियों को हिरासत में लिया है, जबकि होटल में काम करने वाली नेपाली युवती, जो होटल की मैनेजर थी, और दो ग्राहकों को भी पकड़ा गया है।
फिलहाल होटल के संचालक की तलाश जारी है। यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के तहत हुई है। ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैलाश नगर स्थित “होटल स्मार्ट हवेली” में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस को दो अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवतियां मिलीं। छानबीन के दौरान होटल से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। होटल की मैनेजर, जो नेपाल की निवासी थी, को हिरासत में लिया गया। पुलिस को देखकर होटल के अन्य कर्मचारी छत से भाग गए। महिला मैनेजर से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि होटल का मालिक दीपक शर्मा है, जो इस समय बाहर है।
पुलिस ने होटल से बरामद युवतियों के बयान पर होटल संचालक, महिला मैनेजर और दो ग्राहकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला मैनेजर और दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, वहीं होटल के संचालक दीपक शर्मा की तलाश जारी है।