हेलमेट न पहनने पर पुलिस ने युवक को मारी थी गोली युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
जहानाबाद। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दावा करते हैं कि राज्य में सुशासन है। सवाल उठता है कि क्या सीएम साहब ने सुशासन के नाम पर बिहार पुलिस को इतनी छूट दे दी है कि वह महज बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर गोली मारकर जान ले लेगी। जहानाबाद के ओकरी गांव के अनंतपुर गांव के पास 28 मार्च को वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर जहानाबाद पुलिस के एएसआई ने पीछा कर गोली मार दी थी। जख्मी युवक की 45 दिनों बाद मौत हो गई है। शुक्रवार की सुबह 4 बजे पटना में युवक की मौत हो गई। परिवार वालों ने अपने बेटे की जान बचाने के लिए पानी की तरह रुपये बहाए, लेकिन सुधीर ने आखिरकार दम तोड़ दिया।
हेलमेट नहीं होने के चलते घबरा गया था युवक…
28 मार्च को नालंदा के तेलहाड़ा थाना के कोरथु गांव निवासी सुधीर कुमार की मां चैती छठ कर रही थी। सुधीर छठ पूजा के लिए फल लाने के लिए पास के जहानाबाद जिले के बंधुबाजार गया था। वापस लौटने पर अंनतपुर के समीप जहानाबाद की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। सुधीर बिना हेलमट बाइक ड्राइव कर रहा था। इसके अलावा उस वक्त उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। इस वजह से पुलिस को देखते ही उसने बाइक स्पीड तेज कर दी और गांव की तरफ भागने लगा।
गोली लगने के बाद करीब 1KM तक भागा था युवक…
गांव वालों की मानें तो सुधीर को भागता देख चेकिंग कर रही टीम के प्रभारी चंद्रहास ने कहा, गोली मार दो। इसके बाद एएसआई मुमताज अहमद सुधीर की तरफ दौड़ा, सुधीर की बाइक तब तक स्पीड भी नहीं पकड़ पाई थी। तभी मुमताज ने अपनी पिस्टल निकाली और सुधीर को गोली मार दी। गोली लगने के बाद भी सुधीर करीब 1 किलोमीटर तक भागा। फिर गिर गया। गांव वालों ने उसे देखा और घर वालों को इसकी सूचना देकर अस्पताल पहुंचाया। मगर गोली मारने के आरोपित पुलिस वालों ने अस्पताल पहुंच कर हाल चाल भी जनाना मुनासिब नहीं समझा।
आरोपी पुलिस वाले सस्पेंड…
मामला बढ़ने के बाद जहानाबाद एसपी हरकत में आए और जांच के बाद गोली मारने के आरोपित एएसआई मुमताज अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि एसपी दीपक रंजन ने चेकिंग कर रही टीम में ओपी अध्यक्ष भीम कुमार, सिपाही विनय कुमार और कुमार महेश को सस्पेंड कर दिया था।
मां-बाप का इकलौता बेटा था सुधीर…
मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह ग्रेजुएशन पार्ट 2 में पढ़ाई कर रहा था। सुधीर की पिछले साल ही शादी हुई थी। दहेज में मिली ग्लैमर बाइक से ही वह शॉपिंग करने जा रहा था। जैसे ही शुक्रवार को पटना में डॉक्टर ने युवक की मौत की पुष्टि की, परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि ओकरी ओपी में पहले से मामला दर्ज है। आरोपी पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं, आईपीसी की धाराओं में आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव का पीएमसीएच में पोस्टमार्डम कराया जा रहा है।