दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
पटना सिटी। आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में रविवार की भोर लगभग 5:11 बजे दो अपराधियों ने घर के समीप जमीन कारोबारी अरुण कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजनों द्वारा हत्या की सूचना देने के बाद पहुंचे सहायक पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस व आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद या आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जाता है।
दो अपराधियो ने बरसाईं गोलियां…
जल्ला रोड में रहनेवाले मृतक के पिता मदन मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए एनएमसीएच में बताया कि रविवार की भोर लगभग पांच बजे किसी ने फोन कर जमीन कारोबारी सह संवेदक पुत्र 42 वर्षीय अरुण कुमार को बुलाया। फोन आने के बाद बेटा अरुण घर से बाहर सड़क पर निकला। इसी दौरान दो हथियाबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ आधा दर्जन गोलियां बरसा दी। फिर बाइक पर सवार होकर निकल गए। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पिता मदन मोहन प्रसाद ने बताया कि उनके घर के पास खाली पड़ी विवादित जमीन के मालिक मंतोष महतो के साथ भी पुत्र का विवाद चल रहा था। वहीं लगभग डेढ़ वर्ष पहले महापौर के चुनाव में दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने को लेकर महापौर के पुत्र से झगड़ा हुआ था।
हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका…
हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश या जमीनी विवाद में अज्ञात अपराधियों द्वारा अरुण की हत्या की गई है। छानबीन के क्रम में एनएमसीएच पहुंचे एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा जमीन कारोबारी को दो-तीन गोली मारी गई है। उन्होंने शीघ्र ही हत्याकांड का उद्भेदन करने की बात कही। आलमगंज थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों के हुलिया की पहचान करने में जुट गई है।