रायबरेली किसान हत्याकांड; पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के डलमऊ क्षेत्र में डकैती और बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो डकैतों के पैर में गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक अधीक्षक यशवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि रविवार-सोमवार की रात को डलमऊ इलाके में उमाशंकर साहू के घर हुई डकैती और बेरहमी से हुई हत्या के आरोपियों में से चार को पुलिस ने बीती रात एक सशस्त्र मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है जबकि इस गिरोह के दो सदस्य फरार हो गए है जिनकी तलाश चल रही है।
उन्होने बताया कि सोमवार मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे कान्हा गौशाला के पीछे गंगा तराई घाट पर एसओजी , सर्विलांस और थाना डलमऊ पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में मुठभेड के दौरान हत्या व डकैती की घटना में वांछित तानसेन (22) , शंकर चौहान (50) , मुकेश कुमार (30) और मनोज कुमार (30) को गिरफ्तार किया गया है। तानसेन और शंकर के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी शातिर और आपराधिक प्रवृत्ति के है जिनके खिलाफ अनेकों आपराधिक मामले चल रहे है। पुलिस के अनुसार पहले आरोपियों ने मृतक की रेकी की फिर उसको अकेला पा कर लूटपाट और उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। फरार आरोपी रामबहादुर और रामसजीवन की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।